बिलासपुर

ग्राम पंचायतों में धड़ल्ले से चल रहा अवैध उत्खनन का खेल…..

(भूपेंद्र सिंह राठौर) : बिलासपुर – जिला मुख्यालय से कुछ किलोमीटर दूर स्थित ग्राम पंचायतों में इन दिनों अवैध खनन का खेल बेधड़क चल रहा है। दिन हो या रात, खनिज माफिया पूरी सक्रियता से काम कर रहे हैं।

ये माफिया बंजर जमीनों को गहरीकरण या खेत निर्माण के नाम पर मिट्टी खोदकर बेच रहे हैं। ग्राम पंचायत तुर्काडीह के मुख्य मार्ग पर मिट्टी का अवैध उत्खनन खुलेआम जारी है। यहां जेसीबी मशीनों से मिट्टी खोदकर हाईवा ट्रकों में भरी जा रही है।

खनिज विभाग के अधिकारियों की इस मामले में चुप्पी ने उनकी भूमिका पर सवाल खड़े कर दिए हैं। ग्रामीणों का मानना है कि विभागीय अधिकारियों की मिलीभगत के चलते यह अवैध खनन धड़ल्ले से जारी है।


अवैध खनन से सरकार को राजस्व का बड़ा नुकसान हो रहा है। वहीं, खनिज माफिया लाखों की कमाई कर रहे हैं। इस पूरे मामले पर अब तक किसी भी अधिकारी ने कोई कार्रवाई नहीं की है।

Related Articles

Back to top button