बिलासपुर

बिलासपुर का कचरा सकरी में डंप हो रहा…..

(शशि कोन्हेर के साथ महेश तिवारी) : बिलासपुर। बिलासपुर शहर में सफाई के काम में लगा हमला एक जगह का कचरा उठाकर दूसरी जगह और दूसरी जगह का कचरा उठाकर तीसरी जगह देखने का नाटक अच्छे से चला रहा है। बिलासपुर के कचरे को 13 किलोमीटर दूर ग्राम कछार के कचरा सेंटर में फेंक कर उसका परिशोधन करने के स्पष्ट आदेश है। प्रशासन ने इसके लिए टेंडर और तमाम व्यवस्थाएं भी ऐसी ही कर रखी है।

लेकिन यहां सफाई के काम में लगी गाड़ियां और उनके चालक कछार की बजाय कचरे को इधर-उधर फेकने में लगे हुए हैं। कुछ ऐसे ही कुछ कचरा गाड़ी वाले बीते तीन माह से बिलासपुर का कचरा सकरी में डंप कर रहे हैं। जिससे वहां कचरे का ढेर और उस ढेर से संक्रामक बीमारियों की आशंका बढ़ती जा रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button