छत्तीसगढ़बिलासपुर

हंगामे के बीच संपन्न हुई जिला पंचायत की सामान्य सभा…..

(भूपेंद्र सिंह राठौर) : जिला पंचायत की सामान्य सभा की बैठक हंगामे के बीच सम्पन्न हुई। सदस्यों और विधायकों के द्वारा कई मुद्दों पर अधिकारियों को घेरा। बिना जानकारी के पहुँचे अधिकारियों को जमकर खरी खोटी सुननी पड़ी।

जिला पंचायत सभाकक्ष में अध्यक्ष अरूण सिंह चौहान की अध्यक्षता में शुक्रवार को सामान्य सभा की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में सदस्यों के अलावा तखतपुर विधायक घर्मजीत सिंह,बेलतरा विधायक सुशांत शुक्ला और कोटा विधायक अटल श्रीवास्तव विशेष रूप से मौजूद रहे।

सभी ने अपने अपने क्षेत्रों में हो रहे कार्यो के बारे अधिकारियों से जवाब तलब किया। बैठक में सभी सदस्यों ने एक स्वर में जिले में हो रहे मनरेगा के भ्रष्टाचार और कार्य में अनिमितताओं को लेकर मनरेगा प्रकोष्ठ के एपीओ को जमकर खरी खोटी सुनाई।

सभापति राजेश्वर भार्गव, जितेंद्र तिवारी ने मनरेगा के कार्यो को लेकर एपीओ को अनुमोदन के बाद पद से हटाने की मांग अध्यक्ष से की। इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग से नए स्वास्थ्य केन्द्र, अस्पताल में डॉक्टरों की मौजूदगी समेत मौसमी बीमारियों के सम्बंध में जवाब सवाल किया।

इसके अलावा ग्रमीण क्षेत्रों में जर्जर सड़क,लचर विधुत व्यवस्था और खाद की कमी के मुद्दों में विस्तार से चर्चा की गई।

सभी सदस्यों के साथ उपस्थित विधयकों ने अधिकारियों से अपने अपने क्षेत्रों में केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं के बारे भी विस्तार से चर्चा की। वही अध्यक्ष की अनुमति से अन्य विषय पर चर्चा की गई। इस बीच जिला पंचायत में कुछ समय के लिए माहौल गहमागहमी रहा।

Related Articles

Back to top button