बिलासपुर
अष्टमी में पूजी गयी कन्याएं, कराया गया भोज….
बिलासपुर – नवरात्रि के दौरान माता की उपासना अनेकों तरीके से की जाती है और माता अपने भक्तों पर कृपा की बरसात करती है। कुछ भक्त उपवास रखकर देवी उपासना करते हैं तो कुछ मंत्र जाप कर देवी को प्रसन्न करते हैं। जवारे बोने से लेकर ज्योत जलाना और गरबे से लेकर कन्या भोज तक देवी की उपासना के उपक्रम हैं।
इसमें कन्याभोज का शास्त्रों में काफी महिमामंडन किया गया है। नन्ही कन्याओं को देवी स्वरूप मानकर उनकी पूजा की जाती है और उनको सम्मान के साथ भोजन करवाकर उनसे सुख–समृद्धि का आशीर्वाद लिया जाता है। महाष्टमी के दिन परंपरा के अनुसार कन्या भोज का आयोजन किया गया था। जिसमे कन्याओं ने प्रसाद ग्रहण किया।