असंगठित क्षेत्र में सरकार को काम करने की जरूरत, केन्द्र की श्रम नीति मजदूर हित में नहीं : रामशरण यादव
(शशि कोन्हेर) : बिलासपुर
– रेलवे कामगार मजदूर यूनियन नया मालगोदाम एवं ट्रक मालिक संघ नया मालगोदाम बिलासपुर के संयुक्त तत्वाधान में रेलवे मालगोदाम बिलासपुर में अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस मनाया गया। इस अवसर पर रेलवे मालगोदाम मजदूर सम्मेलन आयोजित किया गया था, जिसमें मालगोदाम के हमाल साथी, ट्रक मालिक, ट्रक के चालक-हेल्पर बड़ी संख्या में उपस्थित थे। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उद्बोधन देते हुए बिलासपुर महापौर रामशरण यादव ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय श्रम दिवस को साधारण भाषा में मई दिवस या मजदूर दिवस कहा जाता है, उन मजदूरों की याद में मनाया जाता है जिन्होंने अमेरिका के शिकागो में 24 घंटे मजदूरों के खिलाफ आवाज उठाई थी और अपने खून से सने कपड़े को झण्डा बनाकर लहराया था, जिसे आज लाल झण्डे के रूप में जाना जाता है, महापौर रामशरण यादव ने कहा कि आज भी मजदूर दो भागों में विभाजित है, एक संगठित मजदूर जो शासकीय कर्मचारी या अर्द्धशासकीय संस्थाओं में कार्यरत् है, जहां संगठन मजबूती से काम कर रहा है, दूसरा भाग जो असंगठित मजदूर है, जिन्हें देहाड़ी मजदूर कहा जाता है, जिन्हें श्रम कानून का कोई लाभ नहीं मिलता, स्वास्थ्य सुविधा, पी.एफ., ईएसआई आदि से वंचित रहते हैं, ऐसे मजदूरों के बीच संगठनों को काम करने की आवश्यकता है और सरकारों को संरक्षण देने की आवश्यकता है, केन्द्र सरकार अपने श्रम नीति पर विचार करे और श्रमिकों के हित में कानून बनाये, उन्होंने कहा कि रेलवे कामगार मजदूर यूनियन इस सम्मेलन के माध्यम से जिन बातों को उठाया है, उन बातों को राज्य और केन्द्र सरकार तक पहुंचाने का प्रयास करूंगा।
कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि अरूण सिंह चौहान ने अपने उद्बोधन में श्रमिकों को बधाई दी और कहा कि हम सब यहां एकत्रित होकर मजदूरों के हित के लिए काम करने का संकल्प लेते हैं और छ.ग.सरकार की योजनाओं को लागू करने का प्रयास करेंगे।कार्यक्रम को संरक्षक अभय नारायण राय, अध्यक्ष शत्रुहन रात्रे, समाजसेवी आशीष मिश्रा, वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं मुख्य वक्ता राकेश शर्मा, एमआईसी सदस्य अजय यादव, परदेशी राज, पार्षद अब्दुल खान, वकील मनीष श्रीवास्तव ने भी संबोधित किया। आभार प्रदर्शन महासचिव उबारन कुर्रे ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में गुरजीत सिंह धनुवा, मोहम्मद हसन, हरविंदर सिंह पाल, परमिंदर सिंह राय, विनोद रात्रे, राजकुमार पाटले, प्रकाश सिंह, राजकुमार पाटले, शानु खान, राम सनेही, राजेन्द्र रात्रे आदि प्रमुख रहे।
कार्यक्रम के दौरान महापौर रामशरण यादव के जन्मदिन पर केक काटा गया, वहीं मुख्यमंत्री की मंशा के अनुरूप अतिथियों को बोरे बासी परोसा गया, अतिथियों ने मनोभाव से बोरे बासी खाया। मजदूरों के लिए भी बोरे बासी की व्यवस्था की गई थी।