छत्तीसगढ़

रेनोवेशन और फर्नीचर खरीदी में CMO ने किया भ्रष्टाचार,सरकार ने किया निलंबित

प्रभारी मुख्य नगरपालिका अधिकारी भूपेंद्र वार्डेकर को सस्पेंड कर दिया गया है। आरोप है कि प्रभारी सीएमओं ने कोंडागांव में पोस्टिंग के दौरान अध्यक्ष कक्ष के रेनोवेशन कार्य और फर्नीचर खरीदी में जमकर अनियमितता बरती गयी थी। जांच में इसकी पुष्टि होने के बाद राज्य सरकार ने प्रभारी सीएमओं को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है

जानकारी के मुताबिक पूरा मामला कोंडागांव नगर पालिका परिषद में हुए भ्रष्टाचार से जुड़ा है। दल्लीराजहरा में पदस्थ प्रभारी सीएमओं भूपेंद्र वार्डेकर ने कोंडागांव नगर पालिका परिषद में पदस्थापना के दौरान अध्यक्ष कक्ष का रेनोवेशन कार्य कराया था।

कक्ष के रेनोवेशन के साथ ही फर्नीचर की खरीदी में जमकर अनियमितता और भ्रष्टाचार किया गया था। मामला प्रकाश में आने के बाद जांच का आदेश दिया गया था।

जांच में शिकायत सही पाये जाने पर अब दोषी सीएमओं के विरूद्ध एक्शन लिया गया है। अवर सचिव अजय तिर्की ने प्रभारी सीएमओं भूपेंद्र वार्डेकर को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।

Related Articles

Back to top button