बिलासपुर

सरकार की कंजूसी गला घोट देगी मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल का…जरूरत 1034 कर्मचारियों की.. मंजूरी 277 की

(नीरज शर्मा) : बिलासपुर – सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल के खुलने से पहले ही सरकार ने ग्रहण लगा दिया है। सिम्स के डीन ने 1034 पदों पर नई नियुक्ति की मांग की थी,मगर राज्य सरकार ने फिलहाल 277 पद पर ही अपनी स्वीकृति दी है।दूसरी ओर वर्तमान में भी सिम्स में स्टाफ नर्सों की कमी बनी हुई है।

अगर यही हाल रहा तो आने वाले समय मे सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल का हाल भी बेहाल हो जाएगा।गरीबों को बेहतर चिकित्सकीय सुविधा देने और न्यूरो सहित गंभीर बीमारियों का इलाज करने की मंशा के साथ शुरू किये जा रहे सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल में शुरुआत से ही कर्मचारियों चिकित्सकों और नर्सो की कमी होने वाली है।हां ये सच है क्यूंकि राज्य शासन ने सिम्स के डीन द्वारा भेजे गए मांग पत्र का महज एक तिहाई को ही स्वीकृति दी है। दरअसल सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल के लिए 1034 पदों पर भर्ती करने के लिए मांग पत्र भेजा था,मगर राज्य सरकार ने उसमें से महज 277 पदों पर ही स्वीकृति दी है। ये तो थी भर्ती पर चर्चा अब सुनिए इस हॉस्पिटल के शुरुआत पर डीन डॉ सहारे क्या कह रहे है।

गौरतलब है कि विधायक बिलासपुर ने जब विधानसभा में इसकी शुरूआत को लेकर प्रश्न किया था,तो स्वास्थ्य मंत्री ने जून तक शुरू होने की संभावना जताई थी।मगर हालिया स्थिति वको देखते हुए यह कहा जा सकता है कि इसके शुरुआत की तारीख और बढ़ सकती है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button