रायगढ़, बिलासपुर और जांजगीर-चांपा में कोल माफिया के खिलाफ सरकार की ताबड़तोड़ छापामार कार्रवाई….
रायपुर – राज्य सरकार ने कोल माफिया पर बड़ी कार्रवाई की है। चार विभागों की जॉइंट टीम ने बुधवार को रायगढ़, बिलासपुर और जांजगीर में ताबडतोड़ छापेमारी की है। इससे कोल माफिया में हड़कंप की स्थिति है। पहली बार खनिज, राजस्व, पर्यावरण और जीएसटी विभाग ने एक साथ कोल वॉशरी और डिपो में दबिश दी है।
कोल माफिया के खिलाफ लगातार मिल रही शिकायतों के मद्देनजर बुधवार को राज्य सरकार की विशेष टीमों ने एक साथ ताड़ततोड़ छापेमारी की। बिलासपुर में कोल वॉशरियों व कोल डिपो की जांच के लिए खनिज विभाग द्वारा गठित राज्य स्तरीय टीम व पर्यावरण विभाग, जी एस टी, पुलिस और राजस्व विभाग कि संयुक्त टीम के द्वारा गतौरा एवं हिंडा डीह स्थिति हिन्द एनर्जी, हिन्द मल्टी एवं क्लीन कोल् वाशरियों एवं गतौरी स्थित सत्या पावर कोल् वाशरी, फील वाशरी में कोल स्टॉक, कोल आवक जावक एवं पर्यावरण नियमों का पालन इत्यादि की जांच कि जा रही है