खेल

भारत-पाकिस्तान के बीच महा मुकाबला आज… जो खिलाड़ी भुस्स होगा.. उस पर टूटेगा क्रिकेट प्रेमियों के गुस्से का पहाड़

(शशि कोन्हर) : भारत और पाकिस्तान एक दूसरे के पारंपरिक विरोधी माने जाते हैं। सीमा पर भी और क्रिकेट के मैदान में भी। दोनों देशों के बीच क्रिकेट कुछ इस तरह खेला जाता है मानो युद्ध हो रहा हो। और इसमें जय पराजय पूरे देश के मान सम्मान के साथ जुड़ी हुई हो। 10 दिनों में ये दोनों कट्टर विरोधी टीमें आज दूसरी बार आमने सामने हो रही है।। पिछले मुकाबले में भारतीय क्रिकेट टीम ने पाकिस्तान को 5 विकेट से धूल चटाई थी।

ऐसे में भारत की नजरें पड़ोसी मुल्क की टीम पर लगातार दूसरी जीत दर्ज कराने पर होगी। वहीं पाकिस्तान इस बार कुछ अधिक बुलंद इरादे के साथ मैदान में उतरेगा। साफ दिखाई दे रही है कि आज देर शाम को होने जा रहे इस मुकाबले में भारत का जो भी खिलाड़ी तरीके से बॉलिंग बैटिंग कर पाकिस्तान को धराशाई करने मैं सबसे आगे होगा उसे पूरा देश हाथों हाथ उठा लेगा। लेकिन इसके विपरीत जो खिलाड़ी इस मैच में गलतियां करेगा और ठीक से नहीं खेलेगा। या कोई खिलाड़ी भारत की जीत का खलनायक बनेगा। उस पर पूरे देश के क्रिकेट प्रेमियों के गुस्से का पहाड़ टूट पड़ेगा।।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button