देखिये वीडियो : बच्चों को पढ़ा रही हेड मास्टर हुई लहू-लुहान, हादसे के वक्त प्रदेश के स्कूल शिक्षा मंत्री बच्चो के उज्ज्वल भविष्य पर भाषण दे रहे थे….
(दिलीप जगवानी) : बिलासपुर – बच्चों को पढ़ा रही प्रधान पाठक पर छत से गिरा प्लास्टर लहू-लुहान हालत मे पहुंचाया हास्पीटल। शनिवार शाम 4:30 बजे के करीब जरहाभाटा शासकीय पूर्व माध्यमिक स्कूल के एक कमरे में हेड मास्टर निर्मला भास्कर कक्षा छठवीं से आठवीं के बच्चों की संयुक्त क्लास ले रही थी। तभी जर्जर छत से उनके ऊपर प्लास्टर का बड़ा सा टुकड़ा आकर गिरा जिससे उनके सिर पर गहरी चोट आयी है।
सहयोगी शिक्षक उन्हें तत्काल पास के निजी अस्पताल लेकर गए। इस दौरान स्कूल में अफरा-तफरी मच गई। गनीमत है हादसे में किसी बच्चे को चोट नहीं आई है। स्कूल प्रबंधन जिला शिक्षा विभाग को जर्जर स्कूल भवन की जानकारी दे चुका था। फिलहाल महिला हेड मास्टर खतरे से बाहर है और उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। हम आपको बता दे जिस वक्त स्कूल में यह हादसा हुआ उस समय शहर में चल रहे एक निजी कार्यक्रम में प्रदेश के स्कूल शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम बच्चो के उज्ज्वल भविष्य पर भाषण द रहे थे।