ट्रेन में बिगड़ी यात्री की तबीयत, बिलासपुर में उतारकर जीआरपी ने कराया भर्ती……
(भूपेंद्र सिंह राठौर) : बिलासपुर : छपरा- दुर्ग सारनाथ एक्सप्रेस में अचानक एक यात्री की तबीयत बिगड़ गई उन्हें सांस लेने में परेशानी हो रही थी । उनकी हालत देखकर सह यात्रियों ने बीमार यात्री को बिलासपुर रेलवे स्टेशन में उतारा और जीआरपी थाने में सूचना दी। इसके बाद एंबुलेंस बुलाकर जीआरपी ने रेलवे अस्पताल में भर्ती कराया।
घटना मंगलवार सुबह की है। जीआरपी ने बताया कि इस ट्रेन में भिलाई पावर हाउस निवासी संतोष कुमार यात्रा कर रहे थे। वह बहन को छोड़ने के लिए सुल्तानपुर उत्तर प्रदेश गए थे। इस बीच रास्ते में उन्हें सांस लेने में तकलीफ होने लगी, वह बेचैन होने लगे। यात्रियों ने जब उनकी यह हालत देखी तो मदद के लिए आगे आए। उनसे जानकारी ली। जिस पर बीमार यात्री ने बताया कि उन्हें घबराहट और बेचैनी लग रही है।
अस्पताल जाना है। यात्री खुद अस्पताल लेकर जाने की बात कह रहे हैं मसलन उनका स्वास्थ्य वाकई खराब है। जिससे देखते हुए सह यात्रियों ने माना कि संभवत ब्लड प्रेशर को लेकर कोई दिक्कत हो सकती है। यात्रियों ने ट्रेन में टीटीई को जानकारी दी। टीटीई ने उन्हें बताया कि ट्रेन बिलासपुर रेलवे स्टेशन पहुंचने वाली है। इसकी सूचना कंट्रोल को दे दी जाएगी। लिहाजा कंट्रोल को सूचना दी गई साथ ही बिलासपुर में पहुंचने के बाद सहा यात्रियों ने बीमार यात्री को नीचे उतारा इसके बाद जीआरपी थाने लाकर उन्हें पूरी जानकारी दी गई।
जिस पर जीआरपी ने एंबुलेंस से तत्काल रेलवे अस्पताल में भर्ती कराया। साथ ही उनके स्वजनों को भी इस संबंध में जानकारी दी गई। स्वजनों का कहना है कि सर्दी या बुखार बढ़ने पर वह इसी तरह करते हैं। वह भी भिलाई से बिलासपुर आने के लिए निकले और कुछ घण्टे बाद बिलासपुर पहुंच गए। जीआरपी थाने पहुंचने के बाद उन्हें अस्पताल लेकर गए। जीआरपी के अनुसार यात्री अब पहले से बेहतर है।