घरवाली मना कर रही थी…… फिर भी उन्होंने बच्चों के गुल्लक फोड़ कर खरीदी लाटरी और पाए 25 करोड़ रूपए
(शशि कोन्हेर) : तिरुअनंतपुरम – दो साल के बेटे की गुल्लक को तोड़कर जब अनूप पैसा निकाल रहे थे तो उनकी पत्नी उन पर गुस्से से चिल्ला रही थीं . लेकिन पत्नी के गुस्से को नज़रअंदाज़ करते हुए अनूप बी ने गुल्लक से 50 रुपए लेकर ओनम बंपर लॉटरी का वो टिकट ख़रीदा , जिसने उन्हें 25 करोड़ रुपए की लॉटरी दिला दी . अनूप बी ने , ” वह गुस्से से कह रही थी कि लॉटरी के टिकट के लिए गुल्लक तोड़ना ठीक नहीं है . लेकिन जब मुझे पता चला कि लॉटरी निकली है तो मुझे तो यक़ीन ही नहीं हुआ . पहले तो मेरी पत्नी को भी यक़ीन नहीं हुआ . हालांकि बाद में वह बहुत खुश हुईं .
अनूप को इस लॉटरी का टिकट लेने के लिए 500 रुपए चाहिए थे , लेकिन 50 रुपए कम पड़ रहे थे . उन्होंने यह 50 रुपए बेटे की गुल्लक तोड़कर पूरे किए . उनके मुताबिक़ , लॉटरी का ड्रॉ अगले दिन ही निकलने वाला था , लिहाजा उनके पास कोई दूसरा विकल्प नहीं था।
बहरहाल , उनकी ये कोशिश , पूरे परिवार के लिए किस्मत का पिटारा खोलने जैसा साबित हुआ . यह भी संयोग है कि पिछले साल ओनम बंपर लॉटरी का टिकट एक ऑटो रिक्शा चालक के नाम निकला था और अनूप भी ऑटो रिक्शा चलाते हैं . केरल की राजधानी तिरुअनंतपुरम के निवासी अनूप बी पर लाखों रुपये का क़र्ज भी है . 29 साल के अनूप बताते हैं , ” मैं एक रेस्टोरेंट में काम करता था।
कुछ समय तक दुबई में भी रहा . लौटने के बाद यहां ऑटो रिक्शा चलाने लगा था . मैं हर महीने 20 से 25 हज़ार रुपये कमा लेता था . लेकिन तीन महीने पहले मेरा काम छूट गया था . “