छत्तीसगढ़बिलासपुर

नकाबपोश ने कुल्हाड़ी से एटीएम तोड़ने का किया प्रयास, घटना CCTV में कैद…..

(भूपेंद्र सिंह राठौर) : बिलासपुर : सरकंडा थाना क्षेत्र के मोपका तालाब के पास बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम में चोरी का असफल प्रयास हुआ। नकाबपोश आरोपी ने कुल्हाड़ी लेकर एटीएम को तोड़ने की कोशिश की। घटना सीसीटीवी में कैद हो गई, और पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

टीवी स्क्रीन में दिख रहा यह वीडियो 22 नवंबर की रात करीब 1:30 बजे का है। सीसीटीवी फुटेज में साफ दिख रहा है कि एक नकाबपोश आरोपी कुल्हाड़ी लेकर एटीएम में प्रवेश किया ।

उसने बाहर से शटर बंद किया और फिर एटीएम मशीन को कुल्हाड़ी से तोड़ने की कोशिश शुरू कर दी। करीब 10 मिनट तक वह पैसे निकालने की कोशिश करता रहा, लेकिन सफल नहीं हो पाया। आखिरकार उसने मौके से भागने ही उचित समझा ।

लेकिन तब तक उसकी सारी करतूत कमरे में कैद हो चुकी थी. सुबह जब सफाईकर्मी ने एटीएम में तोड़फोड़ देखकर इसकी सूचना एटीएम सेवा प्रदाता कंपनी हिटाची पेमेंट सर्विस के फील्ड मैनेजर सांतेश मिश्रा को दी। मौके पर पहुंची टीम ने जब सीसीटीवी फुटेज देखा, तो इस घटना का खुलासा हुआ।


जिसके बाद इसकी सूचना सरकंडा पुलिस को दी गई। घटना के बाद एटीएम में हुए नुकसान का आंकलन किया गया और सरकंडा थाने में शिकायत दर्ज कराई गई। पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।


यह घटना शहर में सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े करती है। आरोपी का कुल्हाड़ी लेकर एटीएम में घुसना और बाहर से शटर बंद करना यह दर्शाता है कि उसने घटना को अंजाम देने की पूरी तैयारी कर रखा था ।

हालांकि, पैसे निकालने में असफल रहने के कारण वह मौके से फरार हो गया। पुलिस इस मामले की जांच में जुटी हुई है आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है.

Related Articles

Back to top button