एडवांस बुकिंग में 2023 की पांचवीं हिंदी फिल्म बनी ‘द केरल स्टोरी’, इन फिल्मों को दी टक्कर
अपकमिंग फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ को लेकर काफी विवाद देखने को मिल रहा है। एक ओर जहां फिल्म को सच सामने लाने वाला कहा जा रहा है तो दूसरी ओर इसको प्रोपोगेंडा भी बताया जा रहा है।
सुदीप्तो सेन निर्देशित द केरल स्टोरी, 5 मई को रिलीज होगी और दर्शकों में इसको लेकर अच्छा हाइप देखने को मिल रहा है। अदा शर्मा स्टारर इस फिल्म ने ओपनिंग डे के एडवांस बुकिंग में कार्तिक आर्यन की शहजादा और अक्षय कुमार की सेल्फी आदि को मात दे दी है। वहीं अजय देवगन की भोला को टक्कर दी है।
कितने बिके टिकट्स?
एंटरटेनमेंट जर्निलिस्ट व ट्रेड एनालिस्ट हिमेश मांकड़ के पोस्ट के मुताबिक ओपनिंग डे पर द केरल स्टोरी के तीन नेशनल सिनेमा चेन्स (पीवीआर, आईनॉक्स और सिनेपॉलिस) में करीब 31,600 टिकट बिके हैं। इस एडवांस बुकिंग के साथ द केरल स्टोरी, साल 2023 की सबसे बड़ी एडवांस बुकिंग करने वाली पांचवी हिंदी फिल्म बन गई है। देखें बाकी फिल्मों की एडवांस बुकिंग रिपोर्ट भी…
1. पठान: 5.56 लाख टिकट
2. तू झूठी मैं मक्कार: 73 हजार टिकट
3. किसी का भाई किसी की जान: 57 हजार टिकट
4. भोला: 36 हजार टिकट
5. द केरल स्टोरी: 32 हजार टिकट
6. शहजादा: 30 हजार टिकट
7. सेल्फी: 8 हजार टिकट
क्या है द केरल स्टोरी पर विवाद
गौरतलब है कि द केरल स्टोरी के ट्रेलर में पहले बताया गया था कि केरल की करीब 32 हजार लड़कियों का ब्रेनवॉश कर उन्हें पहले मुस्लिम बनाया गया और फिर बाद में ISIS में जोड़ दिया गया।
इस बात पर विवाद हुआ तो ट्रेलर में बदलाव देखने को मिला और 32 हजार को 3 लड़कियां कर दिया गया। यही नहीं एक ओर जहां ये संख्या ट्रेलर में कम की गई तो दूसरी ओर फिल्म के निर्देशक सुदीप्तो सेन का कहना है कि हकीकत में ये आंकड़ा, 50 हजार से भी अधिक का है।