देश

मजदूरों ने आपस में बांट लीं… खुदाई में मिली सोने की गिन्नियां… पुलिस ने किया गिरफ्तार

(शशि कोन्हेर) : मध्य प्रदेश के धार जिले में निर्माणाधीन मकान की नींव खुदाई के दौरान पुरातात्विक महत्व का दबा हुआ खजाना निकल आया. इसके बाद मजदूरों ने चोरी-छिपे सोने की गिन्नी आपस में बांट लीं. जब मजदूर सोने की गिन्नियों को बेचने के लिए घूम रहे थे, उसी दौरान सूचना पाकर पुलिस 8 मजदूरों को पकड़ लिया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

दरअसल, मध्य प्रदेश के धार के चिटनीस चौक में एक निर्माणाधीन मकान की खुदाई चल रही थी. इस खुदाई के दौरान करीब एक करोड़ से अधिक की सोने की गिन्नियां मजदूरों के साथ लग गईं. मजदूरों ने सोने की गिन्नियों को आपस मे बांट लिया और बेचने की फिराक में घूमने लगे।

इस मामले की सूचना किसी तरह पुलिस को लग गई. पुलिस ने टीम बनाकर मजदूरों को पकड़ लिया और उनसे कड़ाई से पूछताछ की. इस पर मजदूरों ने खुदाई के दौरान मिली सोने की गिन्नियों को आपस में बांटने की बात कबूल की.

इस मामले में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक देवेंद्र पाटीदार ने कहा कि थाना कोतवाली पुलिस को सूचना मिली थी कि चिटनीस चौक पर एक मकान है, उसमें खुदाई के दौरान सोने की गिन्नियां मिली थीं. वहां पर कार्य करने वालों ने आपस में बांट लिया था. ऐसी सूचना पर पुलिस ने मुखबिर तंत्र सक्रिय किया. इसके बाद आठ लोग संज्ञान में आए, जिन्होंने वहां का मलबा हटाया था.

उन्होंने बताया कि ये लोग हिम्मतगढ़ के रहने वाले थे. उन्हें पकड़कर जब पूछताछ की तो करीब एक किलो की 86 गिन्नियां जब्त हुईं. इनकी कीमत अभी तक 60 लाख आंकी गई है. पुरातात्विक मूल्य अलग से पता किया जाएगा, जिसकी कीमत शायद एक करोड़ से अधिक होनी चाहिए. इसमें पुलिस ने आरोपियों को अरेस्ट किया है और पुलिस रिमांड ले रहे हैं.

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button