बिलासपुर

खाते में पैसा लेकर नही दी जमीन, दलाल के खिलाफ मामला दर्ज…..

(आशीष मौर्य) : बिलासपुर – सिरगिट्टी निवासी जमीन दलाल दयानंद पासवान के खिलाफ एक और धोखाधड़ी का मामला दर्ज हुआ है।आरोपी दयानंद पासवान ने कोटा निवासी हरीश कुमार पाटनवार की ग्राम जाली में स्थित खसरा नम्बर 164/1 रकबा 4 एकड़ की इकरारनामा वास्ते बिक्रीनमा किया था,बाद में उक्त जमीन पर दयानंद पासवान ने पासवान वीकेंड बनाने के नाम पर अवैध रूप से प्लाटिंग की और लोगो से प्लाट बिक्री करने इकरारनामा किया।दलाल ने लिंगियाडीह निवासी राम नरेश कश्यप पिता माता प्रसाद कश्यप उम्र 49 वर्ष को भी अपना निशाना बनाया और 23 दिसम्बर 2019 को प्लाट नंबर 05 के विक्रय का जगमल चौक स्थित नोटरी जयंत सोनी के यहाँ एग्रीमेंट किया,और खाते में 2 लाख पचास हजार रुपये चेक के माध्यम से लिया,प्रार्थी राम नरेश कश्यप ने जब प्लाट की रजिस्ट्री कराने कहा तो,दयानंद पासवान आज कल कहते हुए घुमाने लगा,बाद में पता चला कि अनुबंधित भूमि को दयानंद ने किसी अन्य को बेच दिया है।आरोपी दयानंद पासवान ने तारबाहर निवासी महेंद्र सोनी से भी इसी तरह धोखाधडी किया जिसके खिलाफ तारबाहर थाने में 24 नवम्बर 2021 को धोखाधड़ी का अपराध दर्ज किया गया है तब से वह फरार है।

पासवान वीकेंड बनाने के नाम पर किया धोखाधड़ी:- दलाल आरोपी दयानंद पासवान ने मूल जमीन मालिक हरीश कुमार पाटनवार से इकरारनामा वास्ते बिक्रीनमा बनाया था, इसी आधार पर भूमि विक्रय करने लोगो से इकरारनामा किया,और जमीन की रजिस्ट्री करने घूमते रहा।

आरक्षक को भी बनाया अपना निशाना:-अरोपी दयानंद पासवान ने आरक्षक प्रेम उपाध्यय को भी अपना निशाना बनाया उससे भी 6000 वर्ग फुट जमीन बेचने इकरारनामा नामा किया,और बाद में जमीन नही दिया।

अनुबंधित भूमि 164/1 रकबा 4 एकड़ की पूरी भूमि को दयानन्द पासवान ने बेच दिया है,अब जिन लोगो से उसने इकरारनामा कर रुपये लिए है,सभी पीड़ित जानकारी लगने पर सामने आ रहे है।

प्रार्थी – रामनरेश कश्यप
आरोपी दलाल – दयानंद पासवान

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button