गौरेला पेंड्रा मरवाही का नाम रौशन करने वाली कहेफ अंजुम का प्रभारी मंत्री ने किया सम्मान….
(सुहैल आलम) : गौरेला पेंड्रा मरवाही – छत्तीसगढ़ बोर्ड 10 वी और 12 वी कक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है। गौरेला के ग्रीन वैली स्कूल में 10 वी की छात्रा टिकरकला की रहने वाली कहेफ अंजुम ने 600 अंकों 589 अंक यानी प्रदेश में 98.17 प्रतिशत लाकर दूसरे स्थान पर रही।कहेफ के टॉप करने की जानकारी जैसे ही उसके घर के आसपास रहने वाले पड़ोसियों और स्कूल टीचर को लगी सभी उसके घर पहुचकर उसे बधाई दे रहे है। कहेफ आगे जाकर डॉक्टर बनना चाहती है।गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले का गौरव बढ़ाने वाली छात्रा कु कहेफ अंजुम को जिले के प्रभारी मंत्री जय सिंह अग्रवाल ने गौरेला पहुंचकर बधाई देते हुए उसका सम्मान किया।
मंत्री अग्रवाल ने इस मौके पर अपने स्वेच्छा अनुदान से कहेफ को 25,000/- रूपए देने की घोषणा भी की है।इस मौके पर मरवाही विधायक के के ध्रुव के अलावा कहेफ के परिजन,जनप्रतिनिधि, प्रशासनिक अधिकारी गणमान्य लोग मौजूद रहे।