सोने के दो बिस्कुट बेचने सराफा दुकान पहुंची नाबालिक पुलिस के हत्थे चढ़ी…..
बिलासपुर – बिलासपुर से शादी में शामिल होने रायगढ़ पहुंची नाबालिग लड़की ने कार्यक्रम के दौरान सोने के दो बिस्किट चोरी कर लिए। वह बिलासपुर वापस आ गई। जब वह बिस्किट लेकर सदर बाजार बेचने पहुंची तो किसी सराफा व्यवसायी ने इसकी सूचना एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट को दे दी। साइबर की टीम ने उस नाबालिग को अपनी हिरासत में ले लिया। पूछताछ में उसने सोने के बिस्किट रायगढ़ के एक शादी कार्यक्रम से चोरी करना बताया।
पुलिस के मुताबिक रायगढ़ निवासी ट्रांसपोर्ट व्यवसायी अनिल अग्रवाल के यहां बीते दिनों वैवाहिक कार्यक्रम था। इस दौरान उनके यहां काम करने वाली घरेलू सहायिका की भतीजी भी रायगढ़ गई थी। वह अपनी बुआ के साथ शादी के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए चली गई। वैवाहिक कार्यक्रम के दौरान नाबालिग ने पूजा की थाली में सोने के बिस्किट देखे। उसने सोने के दो बिस्किट उठा लिए। कार्यक्रम निपटने के बाद वह बिलासपुर अपने घर लौट आई। मंगलवार की दोपहर वह बिस्किट लेकर सदर बाजार स्थित सराफा दुकान में बेचने गई थी। सराफा व्यवसायी ने इसकी जानकारी एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट के जवानों को दे दी।
इधर जब मामले की जानकारी रायगढ़ पुलिस को दी गई तो उसने कोई भी एफआईआर होने से मना किया। पुलिस ने व्यवसायी से बात की तो उन्होंने सोने के बिस्किट ले लिए और शिकायत करने से मना कर दिया। पुलिस ने एएसपी उमेश कश्यप की मौजूदगी में सोने के बिस्किट व्यवसायी को सौंप दिए।
व्यवसायी अनिल अग्रवाल ने पुलिस को बताया कि उनके घर काम करने वाली घरेलू सहायिका भरोसेमंद है। नाबालिग ने लालच के कारण सोने के बिस्किट उठा लिए थे। इसके कारण उन्होंने थाने में चोरी की शिकायत नहीं की है। उन्होंने नाबालिग को भी समझाइश दी है। इसके अलावा पुलिस के जवानों का भी आभार व्यक्त किया। उन्होंने पुलिस अधिकारियों से चर्चा कर मातृछाया में रह रहे बच्चों के लिए 11 हजार रुपये की राशि भी पुलिस अधिकारियों की मौजूदगी में दी।