फिर बदला मौसम का मिजाज,रायपुर और दुर्ग में बरसे बादल..
छत्तीसगढ़ में फिर मौसम का मिजाज बदल गया है। सोमवार को रायपुर और दुर्ग में बारिश हुई। रायपुर में सुबह से धूप छांव का खेल जारी था इसके बाद दोपहर 3 बजे के बाद कुछ देर जमकर बारिश हुई। वहीं शाम 7 बजे तक 3 घंटे के लिए गरज-चमक के साथ 6 जिलों में बारिश का अलर्ट है।
रविवार को भी प्रदेश के एक दो जगहों पर हल्की बूंदाबांदी हुई थी। हालांकि मौसम विभाग के मुताबिक अगले 4 दिन तक दिन के तापमान में 4 से 6 डिग्री तक की बढ़ोतरी होगी।
रविवार को प्रदेश में सबसे अधिक तापमान 39.3 डिग्री डोंगरगढ़ में रिकॉर्ड किया गया। वहीं, सबसे कम तापमान 17.3 डिग्री नारायणपुर में दर्ज किया गया।
मौसम विज्ञान केंद्र ने अगले 3 घंटे के लिए अलर्ट जारी किया है। यह अलर्ट सोमवार को दोपहर साढ़े 3 बजे जारी किया गया जो शाम 7 बजे तक रहेगा।
इसके मुताबिक रायपुर, बलौदा बाजार, दुर्ग, गरियाबंद, महासमुंद में बिजली के साथ तेज हवा और बूंदाबांदी होने के आसार हैं।