गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाहीछत्तीसगढ़

जिले में बदला मौसम का मिजाज, जिले में हुई झमाझम बारिश ने ठंडे किए नौतपा के तेवर

(उज्जवल तिवारी) : पेंड्रा। गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले में नौतपा शुरू होते ही जिले में जमकर बारिश हुई है। जहां बारिश के चलते तापमान में गिरावट आ गई है। तो वहीं लोगों को बारिश के कारण गर्मी से बड़ी राहत तो मिली है, लेकिन बेमौसम बारिश से जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है।

वहीं अगर बात करें तो नौतपा के पहले दिन से ही जिले के कई इलाकों में जमकर बारिश भी हुई थी और शनिवार को भी समूचे जिले में जमकर बारिश हुई है।

आपको बता दें कि मिली जानकारी के अनुसार अचानक शनिवार को दोपहर में हुई कई घंटो की बारिश से पेंड्रारोड स्टेशन में कई यात्री फंसे रहे। लोग ट्रेन से उतरकर घंटो स्टेशन में रुक कर बारिश के रुकने का इंतजार कर रहे थे।

इस दौरान स्टेशन में यात्रियों को बड़ी असुविधा का सामना करना पड़ा। स्टेशन के शेड से जगह-जगह पानी गिर रहा था, जिससे लोग काफ़ी परेशान हुए।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button