महिलाएं जितनी ढकी होंगी उतना बेहतर होगा सेट पर ड्रेस रूल को लेकर बोले सलमान खान
(शशि कोन्हेर) : पलक तिवारी का बयान उस वक्त चर्चा में आ गया जब उन्होंने बताया कि सलमान खान की फिल्म के सेट पर लड़कियों के लिए कपड़ों को लेकर नियम होते हैं। सेट पर लड़कियां पूरे कपड़ों में होनी चाहिए और डीप नेकलाइन नहीं होना चाहिए। पलक उस वक्त सलमान की फिल्म ‘अंतिम’ को असिस्ट कर रही थीं। मामले ने तूल पकड़ा तो उन्होंने इस पर सफाई दी कि उनकी बात को गलत तरीके से समझा गया।
अब पहली बार इस पर सलमान खान ने बताया कि आखिर सेट पर लड़कियों के लिए क्यों नियम होते हैं। सलमान ने कहा कि वह फिल्में परिवार के लिए बनाते हैं ऐसे में सेट पर भी वैसा ही माहौल रखने की कोशिश करते हैं। महिलाओं को ढके कपड़े ही पहनना चाहिए। उन्होंने कहा कि कुछ लड़कों की नीयत खराब हो जाती है। वह उन्हें ऐसा मौका नहीं देना चाहते।
कपड़ों को लेकर नियम
सलमान ‘आप की अदालत’ कार्यक्रम में पहुंचे थे। इस इंटरव्यू में सलमान से पूछा गया कि क्या पर सेट पर उनकी हीरोइनों को यह निर्देश होते हैं कि उन्हें डीसेंट कपड़े पहनकर आने हैं और किसी की डीप नेकलाइन नहीं होनी चाहिए? इस पर सलमान ने कहा, ‘जब आप एक डीसेंट पिक्चर बनाते हैं तो सब पूरे परिवार के साथ जाकर देखते हैं।’ उन्होंने आगे कहा कि ‘महिलाओं का शरीर बेहद कीमती है तो मुझे लगता है कि वो जितनी ढकी हुई होंगी वो उतना बेहतर होगा।’
‘लड़कों की वजह से करते हैं ऐसा’
सलमान कहते हैं, ‘आजकल का माहौल थोड़ा सा… ये लड़कियों का चक्कर नहीं है ये लड़कों का चक्कर है, जिस तरह से लड़के, लड़कियों को देखते हैं, आपकी बहनों, बीवियों को, मांओं को वो मुझे अच्छा नहीं लगता।’ जब सलमान से पूछा गया कि आजकल के लोगों को वो क्या सिखा रहे हैं तो उन्होंने कहा कि ‘कभी-कभी लोगों की नीयत खराब हो जाती है तो कोशिश है कि हम जब पिक्चर बनाएं तो हम उन्हें ये मौका ना दें कि वो हमारी औरतों को उस तरह से देखें।’
‘ओटीटी पर लगना चाहिए सेंसर’
सलमान ने हाल ही में ओटीटी पर दिखाए जा रहे कॉन्टेंट को लेकर कहा था कि इस पर सेंसर लगना चाहिए। ओटीटी कॉन्टेंट के सवाल पर सलमान ने कहा, ‘फिल्मों में अगर एक्सट्रा पचेंस आ जाते हैं तो ए सर्टिफिकेट आ जाता है लेकिन यहां तो अलग ही किस्म का चल रहा है और यहां कोई ए, बी सर्टिफकेट नहीं है।’
कितना रहा कलेक्शन
सलमान की फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ ईद के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज हुई। फिल्म को क्रिटिक्स के मिले-जुले रिएक्शन मिले थे। वीकेंड तक तो फिल्म ने अच्छा कलेक्शन किया लेकिन वीकडेज के आने के बाद फिल्म की कमाई लगातार गिरती जा रही है। हालत ये है कि 8वें दिन फिल्म ने करीब 2 करोड़ का कलेक्शन किया। इस तरह शुक्रवार तक फिल्म ने 92 करोड़ का कलेक्शन कर लिया था।