नाम है अमृत मिशन लेकिन शहर की जलापूर्ति का गला घोंट रहे अफसर….
(शशि कोन्हेर) : बिलासपुर – बिलासपुर शहर में पूरी मनमानी के साथ चल रहा अमृत मिशन का कामकाज देखकर इसे “अमृत मिशन” की जगह “मृत मिशन” या “विष मिशन” ही कहा जा सकता है।
पूरी तरह मनमानी और घटिया ढंग से काम करने वाले अमृत मिशन के कर्मचारी और अफसरों को ना तो कामकाज के मापदंडों और क्वालिटी की परवाह है तथा नाही नगर निगम के अधिकारियों की। ऐसा लगता है कि अमृत मिशन का काम बिलासपुर शहर में बिना किसी अंकुश के निरंकुश ढंग से चल रहा है। बीते 6 दिनों से बिलासपुर शहर के कुदुदंड मोहल्ले में साहू गली के पास अमृत मिशन की पाइप लाइन टूट चुकी है। जिससे बीते 6 दिनों से दिन रात निरंतर पानी बह रहा है। मोहल्ले के लोगों द्वारा इस ओर ध्यान दिलाने के बावजूद अमृत मिशन के लापरवाह और गैर जिम्मेदार अधिकारी इस टूटी पाइप लाइन को दुरुस्त करने की ओर कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं।। नगर निगम के महापौर और आयुक्त को इस ओर ध्यान देकर लापरवाही बरतने वाले अफसरों की गर्दन अपनी चाहिए।