बिलासपुर

नए रेल एसपी ने किया जीआरपी थाने का औचक निरीक्षण, ट्रेनों में हो रहे अपराधों की ली जानकारी….

नए रेल एसपी ने किया जीआरपी का निरीक्षण, कहा आवश्यकता अनुरूप पुनः गठित होगी एन्टी क्राइम टीम….

(नीरज शर्मा) : बिलासपुर – बिलासपुर जोन के नए रेल पुलिस अधीक्षक जे आर ठाकुर ने सोमवार को पदभार ग्रहण करने के बाद जी आर पी थाने का निरीक्षण किया।इस दौरान उन्होंने ट्रेनों में होने वाली घटनाओं और आपराधिक प्रकरणों की जानकारी ली।रेल एस पी के आकस्मिक निरीक्षण से जी आर पी का बल सतर्क रहा।आरक्षक और अधिकारियों ने रेल्वे एस पी को हर एक गतिविधियों की जानकारी देते हुए जी कर पी की कार्यप्रणाली से अवगत कराया।साथ ही उन्होंने ट्रेनों में गश्त और होने वाले मामलों के संबंध में बताया। रेल एसपी जे आर ठाकुर ने लोकस्वर टी वी से बातचीत के दौरान निरीक्षण के संबंध में बताया, साथ ही ट्रेनों में बढ़ती आपराधिक घटनाओं को रोकने पूर्व में बनी एन्टी क्राइम टीम को आवश्यकता अनुरूप पुनः गठन करने की बात कही।

बिलासपुर जोन से चलने वाली ट्रेनों में लगातार उठाईगिरी, गांजा तस्करी के मामलो में बेहतर काम करते हुए अपराध नियंत्रण किया गया था।मगर एन्टी क्राइम टीम के भंग होने से हालात फिर बिगड़ गए है।जरूरत है रेलवे प्रशासन को इस ओर ध्यान देने की।ताकि यात्री सुरक्षित रहे और ट्रेनो से होने वाली स्मगलिंग पर अंकुश लगाया जा सके।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button