जीआरपी के नए एसपी ने किया थाने का निरीक्षण…..
(भूपेंद्र सिंह राठौर) : बिलासपुर – जीआरपी के नए एसपी ने रविवार को बिलासपुर जीआरपी थाने का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कई दिशा निर्देश प्रभारी को दिए । वही ट्रेनों में हो रही चोरियों को रोकने के साथ ही गाँजा तस्करों पर कड़ी कार्यवाही करने कहा है।
पदभार ग्रहण करने के बाद पहली बार रेल एसपी धर्मेंद्र सिंह छवई बिलासपुर के जीआरपी थाना पहुंचे। एसपी ने थाना परिसर का भ्रमण कर यहां उपलब्ध व्यवस्था को बारीकी से देखा।उन्हें यहां कई सारी कमियाँ मिली, जिसे जल्द सुधारने कहा है। लोकस्वर टीवी से खास बातचीत करते हुए रेल एसपी श्री छवाई ने कहा कि पदभार लेने के बाद बिलासपुर का उनका पहला दौरा है,यहां ट्रेनो में होने वाले अपराधों के बारे में जानकारी ले रहे है उसके बाद यात्रियों की सुरक्षा कैसे की जाए यह उनकी पहली प्राथमिकता रहेगी।ट्रेनो में होने वाली चोरियों के सम्बंध में उन्होंने कहा कि ट्रेनो में गस्त के साथ ही सतत रूप से प्लेटफार्म पर जवानों की तैनाती रहेगी,जो सन्दिग्ध लोगो पर नजर बनाए रखेंगे।
रेलवे एसपी ने बताया कि बिलासपुर में जीआरपी के जवानों के लिए क्वार्टर नही है। रेलवे ने जो क्वार्टर जवानों को एलॉट किये है वो काफी जर्जर है। इस सम्बंध में जीएम और डीआरएम से मुलाकात इस समस्या को दूर करने की बात उन्होंने कही। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि ट्रेनों में अलग से जीआरपी की एक टीम तैनात रहेगी जो चोरी,जहर खुरानी,उठाईगिरी समेत अन्य घटनाओं पर नजर रखेगी।
श्री छवई ने बताया कि ट्रेनों में अक्सर यात्रियों के सफर करते वक्त अज्ञात चोर सामान पार कर जाते है ऐसे लोगों पर नकेल कसी जाएगी। यहां उन्होंने स्टेशन परिसर समेत सर्कुलेशन एरिया का जायजा लिया। इस दौरान उनके साथ थाना प्रभारी समेत जीआरपी के अन्य अधिकारी और जवान मौजूद रहे।