कलेक्ट्रेट के गेट पर शव रखने की खबर से मचा हड़कंप, जानिए फिर क्या हुआ
(शशि कोन्हेर के साथ प्रदीप भोई) : मोपका के नागरिकों ने सोमवार की दोपहर कलेक्टर के पास पहुंचकर शमशान जाने वाले मार्ग को दुरुस्त कराने की मांग की है। उन्होंने कहा कि कुछ बिल्डर वर्षों पुराने इस मार्ग पर कब्जा कर चुके हैं। बेजा कब्जा के कारण भी इस मार्ग से आने जाने में लोगों को समस्या हो रही है।
सोमवार की दोपहर जिला मुख्यालय में उस समय सनसनी फैल गई जब मोपका क्षेत्र के नागरिकों ने एक शव को लाकर कलेक्टर कार्यालय के गेट के सामने रखकर प्रदर्शन करने लगे। इस आंदोलन की खबर लगते ही अधिकारी दौडे भागे गेट पर पहुंचे और अपने वरिष्ठ अधिकारियों को गेट में शव रखे जाने की सूचना देने लगे।
हलचल मची हुई थी कि किसी ने अधिकारियों को बताया की नागरिकों द्वारा लाया गया यह शव नहीं बल्कि उसका डेमो है। नागरिकों के इस अनोखे आंदोलन के कारण कुछ पल के लिए अधिकारियों के हाथ पैर फूल गए थे।
मगर जल्द ही सब कुछ सामान्य हुआ और आए हुए नागरिकों से उनकी समस्याओं को लेकर अधिकारियों ने चर्चा की। वार्ड पार्षद नंदिनी दर्वे ने सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपकर शमशान जाने वाले मार्ग को कब्जा मुक्त कराने की मांग की।
वार्ड पार्षद ने बताया कि वार्ड नंबर 47 और 48 के नागरिकों का वर्षों पुराना यही एकमात्र रास्ता है जिस पर बिल्डरों ने कब्जा कर लिया है। अधिकारियों से मांग की है कि जल्द से जल्द शमशान जाने वाले रास्ते की बाधा को दूर किया जाए ताकि वार्ड वासियों को पुराना रास्ता मिल सके।अधिकारियों के आश्वाशन के बाद वार्ड के नागरिक वापस लौट गए।