फाउंडेशन क्रिकेट अकेडमी के समर कैम्प में सिखाई जा रही क्रिकेट की बारीकियां
बिलासपुर : – महारणा प्रताप चौक रिंग रोड स्तिथ फॉउंडेसन क्रिकेट अकैडमी में इन दिनों समर कैम्प के फ्यूचर स्टार्स का संचालन अपने जज़्बे के साथ आगे बढ़ रहा है । क्रिकेट के इस समर कैम्प का आयोजन पिछले महीने 1 अप्रैल से लगाया गया है , जिसको लेकर बच्चो में उत्शाह साफ देखने को मिल रहा है । समर कैम्प के इस आयोजन का लाभ शहर के साथ साथ बाहर के बच्चे भी ले रहे है । 47 दिनों से चल रहे इस क्रिकेट समर कैम्प के आयोजन के अन्तर्गत अंडर 12 से लेकर सीनियर तक बच्चो को क्रिकेट की सारी बारीकिया सिखाई जा रही है । फॉउंडेसन क्रिकेट अकैडमी के समर कैम्प की खास बात यह के सभी अलग अलग ग्रुप के बच्चो को बेस्ट कोचेस के अंदर बेहतर और राष्ट्रीय स्तर तक कि कोचिंग दिलाई जा रही है , बच्चो में जिसका सीधा असर उनके अंदर क्रिकेट प्रति जागरूकता को बनाये रखना है । क्रिकेट कैप्म में सबसे पहले बच्चो को व्यायाम के द्वारा फिट रहने के उपाय बताई जाती है उसके बाद बच्चो को टर्फ विकेट पर नेट्स कराई जाती है । समर कैम्प पर बच्चो को रणजी खिलाड़ी और राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिनिधत्व कर चुके खिलाड़ियों के साथ भी प्रशिक्षण दिलाया जा रहा है । जैसा कि आप सभी को ज्ञात है कि फॉउंडेसन क्रिकेट अकैडमी पूरे छत्तीसगढ़ सभी आधुनिक और बेहतर सुविधायों के साथ बच्चो को प्रशिक्षित कोचेस के अंतर्गत प्रशिक्षण दिलाया जाता है । फाउंडेशन क्रिकेट अकैडमी एक मात्र ऐसी अकैडमी है जो समर कैम्प के अंदर बच्चो को नाईट मैचेस और ट्रेनिंग की सुविधा उपलब्ध कराता है । बच्चो को समर क्रिकेट कैम्प में क्रिकेट की फ़ास्ट बौलिंग , स्पिन गेंदबाजी , बल्लेबाजी एवं विकेट कीपिंग की सारी बारीकिया सरल तरीके से सिखाई जा रही है । अकैडमी की खास बात यह भी है के सभी बच्चे एक सुरक्षित माहौल में प्रशिक्षण लेते है क्योकि अकैडमी चारो और से सीसीटीवी कैमरा से लैश है ।
फॉउंडेसन क्रिकेट अकैडमी के चेयरमैन प्रिंस भाटिया के मार्गदर्शन पर प्रशिक्षण हो रही बेहतर कोचिंग की बात करे तो मुख्य रूप से अनुभवी कोच आर के राव , मानस अग्निहोत्री , अक्षय मरावी , सहायक कोच के रूप में आदित्य कौशिक , एवम अमन सिहोटे लगातार बाच्चो बेहतर कोचिंग दे रहे है जिसके पीछे अकैडमी के चेयरमेन प्रिंस भाटिया लगातार अपना मार्गदर्शन को दिशा निर्देशित करते है । इसके साथ ही मध्यप्रदेश विजय हजारे खिलाड़ी अक्षय सिंह भी समर कैम्प में बच्चो को तेज गेंदबाजी के गुण सीखा चुके है । सभी को ये बताते हुए बड़ा हर्ष हो रहा है के फॉउंडेसन क्रिकेट अकैडमी में उपलब्ध सुविधाओं और क्रिकेट कोचिंग की तारीफ पूर्व इंडियन क्रिकेटर ईश्वर पांडेय भी कर चुके है ।