देश

छुट्टी के दिन भी अफसरों ने ली मीटिंग, टारगेट पूरा करने के लिए धमकाया,फिर उसके बाद जो हुआ..

यूपी के झांसी जिले के गुमनावारा में रहने वाले 34वर्षीय फाइनेंस कम्पनी के एरिया मैनेजर ने आत्महत्या कर ली। उसके ऊपर टारगेट पूरा करने का दबाव था। अधिकारी टारगेट पूरा न करने की दशा में लगातार उसे नौकरी से हटा देने की धमकी दे रहे थे।

रविवार छुट्टी होने के बाद ऑनलाइन मीटिंग में टारगेट पूरा न करने पर धमकाया। इससे प्रताड़ित होकर मैनेजर ने फांसी लगाकर जान दे दी। मृतक के पास के पांच पेज का सुसाइड नोट मिला है।

नवाबाद थाना क्षेत्र के महाराणा प्रताप नगर गुमनावारा में रहने वाले तरुण सक्सेना पुत्र कृष्ण बिहारी सक्सेना प्राइवेट फाइनेंस एजेंसी में एरिया मैनेजर के पद पर तैनात थे। तरुण पर जिले व उसे सटे क्षेत्रों में ऋण वसूली की जिम्मेदारी थी।

इधर बारिश में फसल खराब होने के कारण परेशान किसानों ने ईएमआई जमा नहीं की, बावजूद हालातों को देखते हुए भी कम्पनी लगातार तरुण को टारगेट पूरा करने पर जोर दे रही थी। वसूली को लेकर तरुण तालबेहट व मोंठ में रहकर वसूली करने में जुटा था।

उधर टारगेट पूरा न होने की दशा में कम्पनी लगातार तरुण से अभद्रता कर दबाव बना रही थी। अब तो कम्पनी ने नौकरी से हटाने तक की धमकी दे दी। इससे तरुण मानसिक रूप से परेशान हो गया और शनिवार रात खाना भी नहीं खाया।

सुबह तरुण उठा और परिजनों के साथ बातचीत कर कमरे में चला गया। कुछ देर बाद परिजन कमरे में पहुंचे तो तरुण का शव फांसी पर झूलता देख चीख उठे। चीख सुनकर आस-पड़ोस के लोग पहुंचे और पुलिस को सूचना दी।

सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर तरुण के पास से एक सुसाइड नोट बरामद किया। इसमें कम्पनी द्वारा टारगेट पूरा न करने पर झेल रहे जिल्लत के बारे में लिखा था।

एसपी सिटी ज्ञानेन्द्र कुमार सिंह ने कहा कि मृतक का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। मृतक के पास से पांच पेज का सुसाइड नोट मिला है। मामले की छानबीन कर कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Back to top button