विद्युत मंडल के अफसरों ने बिलासपुर वासियों के लिए किया ऐलान…च्वाईस आपका है… या तो बिजली ले लो… या हवा पानी..
(शशि कोन्हेर) : बिलासपुर – बिलासपुर के बिजली अधिकारियों का, बिलासपुर वासियों के लिए साफ-साफ ऐलान हैं.. मानसून के इस मौसम में या तो आप बिजली ले लीजिए या फिर हवा पानी.. उनका साफ कहना है कि अगर आपको हवा पानी मिलेगी..तो बिजली नहीं मिलेगी।
अगर हवा पानी 1 घंटे भी आपको सुख देगी तो उस दौरान बिजली 4 घंटे गायब रहेगी। अब यह आपको तय करना है कि आपको क्या चाहिए.. बिजली या हवा पानी…बिजली विभाग के इस ऐलान की बानगी देखिए…शहर के तिलकनगर में शुक्रवार-शनिवार को हल्की सी हवा सुबह से शुरु हुई ही धी कि चाटापारा मेन रोड में सुबह से रात तक तक 11 बार बिजली गुल हो चुकी है। इससे भी बुरा हाल शहर के जरहाभाटा क्षेत्र का रहा। जहां इन्ही दो दिनों मेंहल्का सा हवा पानी चलते ही विद्युत मंडल वाले लाइट गोल कर देते हैं। और हवा पानी भले ही एकाध घंटे में बंद हो गई लेकिन बिजली एक बार जो गई तो पूरी रात और अगले दिन सुबह तक..नहीं लौटी तो नहीं लौटी। वैसे बिलासपुर में यह समस्या सर्वव्यापी है।
मां अरपा मैया और मुंबई हावड़ा रेल लाइन के आजू-बाजू में बसे बिलासपुर के सभी वार्डों-मोहल्लों और आस-पास के गांवों में बिजली विभाग के इसी ऐलान के तहत काम हुआ करता है। मतलब अगर हवा पानी मिलेगा बारिश मिलेगी तो बिजली नहीं मिलेगी। अगर आपको बिजली चाहिए तो हवा पानी का सपना तक मत देखिए। और अगर हवा पानी चाहिए तो बिजली की रौशनी का त्याग करने के लिए तैयार रहिए। कुल मिलाकर बिजली विभाग ने बिलासपुर वालों के लिए दो ऑप्शन रखे हैं। या तो आप बिजली का सुख ले लीजिए या फिर हवा पानी का आनंद। तय आपको करना है कि आपको क्या चाहिए। बिजली या हवा पानी। शर्त यही है कि अगर एक घण्टे भी हवा पानी आया तो बिजली चार-पांच घंटे के लिए गोल होगी। शायद इसी कारण बिलासपुर शहर के लोगों इंद्रदेव से अनुनय विनय कर रहे हैं कि… हे इंद्रदेव आप सकरी सेन्दरी, सीपत, बिल्हा समेत बिलासपुर के चारों दिशाओं में स्थित इलाकों में बरसिए। लेकिन बिलासपुर में हवा पानी के साथ बारिश लेकर मत आइए। क्योंकि अगर आप यहां 10 मिनट के लिए भी हवा पानी के साथ पहुंचे तो बिलासपुर के लोगों को पता नहीं कितने घंटों तक बिजली और विद्युत प्रकाश से महरूम होना पड़ेगा।
दरअसल, बिलासपुर के बिजली अधिकारियों ने यह साइलेंट घोषणापत्र ही अख्तियार कर लिया है। बिलासपुर के लोगों से उनका साफ कहना है.. आपको बिजली चाहिए या हवा पानी..? बस इतना ध्यान रखें …मानसून के इस दौर में आपको बिजली मिलेगी..तो हवा पानी का सुख नहीं मिलेगा। और हवा पानी पानी मिलेगा.. तो बिजली नहीं मिलेगी। आप अपने आप को इतना नसीबवान मत समझिए कि कि आपको तेज हवा और बारिश का सुकून भी मिले और बिजली की रोशनी भी.. जनाब यह सन 2022 चल रहा है। अब बिजली विभाग ने बिजली कटौती का नाम ही, बिजली मरम्मत अथवा मेंटेनेंस कर दिया है।