छ.ग.के 1232 में से 649 को मिला मदीने जाने का अवसर,हज-2023 के लिए जायरीनों का रेंडम डिजिटल सिलेक्शन संपन्न, मोहम्मद असलम खान
(इरशाद अली संपादक लोकस्वर टीवी) : रायपुर। मदीना मुनव्वरा के दीदार के लिए हर मुसलमान का दिल तड़पता है। हर मुस्लिम शख्स चाहता है कि उसे जल्द से जल्द मक्का मदीने के दीदार हो जाए। लेकिन हर इंसान की ये चाहत पूरी हो जाए ऐसा होता भी नहीं है। हर साल हज जाने के लिए लगभग 1000 से ऊपर छत्तीसगढ़ से आवेदन आते हैं। मगर सबको वह मुबारक जगह आसानी से नसीब नहीं होता है।
इस बार भी कुछ यही हुआ है।छत्तीसगढ़ राज्य हज कमेटी के चेयरमैन मोहम्मद असलम खान ने बताया की, हज कमेटी ऑफ़ इंडिया द्वारा हज 2023 के लिए आवेदन किये हज यात्रियों का सेंट्रलाइज्ड मोड पर रेंडम डिजिटल सिलेक्शन 31 मार्च 2023 को किया गया। चयनित हज यात्रियों की सूची हज कमेटी की वेबसाइट www.hajcommittee.gov.in पर उपलब्ध करा दी गई है ।
उन्होंने बताया की, हज 2023 के लिए राज्य से कुल 1232 हज आवेदकों ने आवेदन किया था जिसमे 628 पुरुष एवं 604 महिलाएं शामिल थी। इस साल राज्य को कुल 649 हज सीटों का आवंटन हज कमेटी ऑफ़ इंडिया द्वारा किया गया था जिसमे शुक्रवार को आवेदकों का रेंडम डिजिटल सिलेक्शन किया गया। 327 पुरुष एवं 322 महिलाओं का कंप्यूटरीकृत लाटरी पद्धति से चयन कर लिया गया है।
चयनित हज यात्रियों की सूची हज कमेटी ऑफ़ इंडिया की वेबसाइट www.hajcommittee.gov.in, एवं राज्य हज कमेटी की वेब साइट www.cgstate.gov.in/web/haj-committee पर उपलब्ध है। कुर्राह के दौरान हज कमेटी के चेयरमैन मोहम्मद असलम खान, उर्दू अकादमी के चेयरमैन इदरीश गाँधी, हज कमेटी के सदस्य शमीम अख्तर, डॉ श्रीमती रुबीना अल्वी, हाजी अब्दुल रज्जाक खान, सचिव साजिद मेमन उपस्थित रहे ।