होटल में की खाने की बुराई तो मालिक ने कस्टमर पर फेंका खौलता तेल
(शशि कोन्हेर) : ओड़िशा : होटल में खाना खाने गए व्यक्ति को खाने का स्वाद पसंद नहीं आया. इस बात की शिकायत उसने होलट मालिक से की. दोनों के बीच खाने की बुराई करने को लेकर बहस हो गई. धीरे-धीरे बात ज्यादा बढ़ गई. तभी गुस्से में आकर संचालक ने उस व्यक्ति पर गर्म तेल फेंक दिया. इस घटना में वो बुरी तरह झुलस गया है. उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहीं आरोपी होटल संचालक खिलाफ केस दर्ज किया गया है. फिलहाल आरोपी फरार है. पुलिस उसकी तलाश कर रही है.
जानकारी के मुताबिक घटना ओडिशा के कटक शहर से 45 किलोमीटर उत्तर पूर्व में बालीचंद्रपुर गांव की है. यहां के रहने वाले 48 वर्षीय प्रसनजीत परिदा बीते शनिवार को गांव के बाजार में मौजूद एक भोजनालय (होटल) में खाना खाने गए थे. वहां जाकर उसने अपने पसंद का खाना ऑर्डर किया.
खाने आने पर प्रसनजीत ने उसे खाया तो खाने का स्वाद ठीक नहीं लगा. इस पर उसने भोजनालय के संचालक प्रवाकर साहू से खाना अच्छा नहीं होने की शिकायत की. खाने की बुराई सुनकर प्रवाकर और प्रसनजीत के बीच विवाद हो गया. देखते ही देखते दोनों के बीच बात हाथापाई तक आ गई.
गुस्से में फेंक दिया खौलता हुआ तेल
झगड़े के दौरान गुस्से में प्रवाकर साहू ने खौलता हुआ तेल प्रसनजीत पर फेंक दिया. गर्म तेल की वजह से वो बुरी तरह से झुलस गया. आनन-फानन में वहां मौजूद दूसरे लोग उसे कटक के एससीबी मेडिकल कॉलेज लेकर पहुंचे. जहां प्रसनजीत का इलाज चल रहा है. इस घटना में उसके चेहरे, गर्दन, छाती, पेट और हाथ गंभीर रूप से झुलस गए हैं.
आरोपी है फरार
मामले की जांच कर रहे बालीचंद्रपुर पुलिस थाने के निरीक्षक रमाकांत मुदुली ने कहा कि होटल मालिक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. फिलहाल वो फरार है.उसकी तलाश की जा रही है. जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.