लूलू माल में जिस जगह हुई नमाज… वहीं होगा सुन्दरकाण्ड का पाठ… हिंदू संगठनों ने किया ऐलान
(शशि कोन्हेर) : लखनऊ के लुलु मॉल में नमाज पढ़ने को लेकर हंगामा बरपा है. आज हिन्दू महासभा ने मॉल में सुंदर कांड का पाठ करने का ऐलान किया है. सुंदर कांड पाठ का एलान करने वाले अखिल भारत हिंदू महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शिशिर चतुर्वेदी के घर पर पुलिस फोर्स तैनात की गई है. खुद एडीसीपी आवास पर पहुंचे.
पुलिस अधिकारी, लुलु मॉल के जीएम समीर वर्मा को लेकर भी अखिल भारत हिंदू महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शिशिर चतुर्वेदी के घर गए हैं. गौरतलब है कि लखनऊ के लुलु मॉल में फिर से नमाज पढ़े जाने का दावा किया गया है. अखिल भारत हिंदू महासभा के प्रवक्ता शिशिर चतुर्वेदी ने नमाज का एक और नया वीडियो जारी किया.
नमाज का वीडियो जारी करते हुए कहा हिंदू महासभा के प्रवक्ता शिशिर चतुर्वेदी कि लुलु मॉल नहीं लुलु मस्जिद है, यहां पर जमीन खरीद कर अलग तरीके का एजेंडा चलाया जा रहा है, उन्होंने प्रशासन से कार्रवाई करने की अपील की है. इससे पहले नमाज का वीडियो आने के बाद मॉल के PRO ने FIR दर्ज कराई है.
धारा 153A, 295A, 341 समेत कई अन्य धाराओं के तहत मॉल के अंदर नमाज अदा करने वालों पर केस दर्ज कराया गया है. बताया जा रहा है कि ये ना तो मॉल कर्मचारी हैं ना ही उनका मॉल से कोई संबंध है. लिहाजा अज्ञात युवकों पर एफआईआर दर्ज की गई है.