राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे की सियासत कहीं उल्टी न पड़ जाय भाजपा को
(अभिमन्यु मिश्रा ) : राजनांदगांव : लगातार कांवड़ यात्रा के दौरान ध्वज उल्टा लेकर घूमने को लेकर लग रहे महापौर श्रीमती हेमा देशमुख के आरोप अब भाजपा को भारी पड़ने की स्थिति में नजर आने लगे कल तक भाजपा जो आरोप लगा रही थी की महापौर ने राष्ट्रीय तिरंगे को उल्टा लेकर शहर भ्रमण किया जिससे ध्वज का अपमान हुआ और मामला दर्ज किए जाने को लेकर भाजपा की सियासत तेज हुई और पुलिस अधीक्षक को भी भाजपा के वरिष्ठ नेताओं ने एफआईआर के लिए गुहार भी लगाई ।
वही दूसरी ओर महापौर श्रीमती हेमा देशमुख मानवीय भूल बताकर खेद भी प्रकट कर यह बताने का प्रयास किया कि उन्होंने उल्टा झंडा नहीं पकड़ा था उन्होंने झंडे का कोई अपमान नही किया उल्ट वीडियो में झंडा किसी और के द्वारा महापौर को दिए जाना भी स्पष्ट दिखाई दे रहा है। अब झंडे की सियासत ने करवट बदली है भाजपा की पार्षद मणि भास्कर गुप्ता पर ही उल्टा झंडा लेकर भ्रमण करने का वीडियो नजर आया है।
देखना यह है कि अब भारतीय जनता पार्टी झंडे की राजनीति को किस करवट लेकर जाती हैं। झंडे के अपमान को लेकर जिस तरह की राजनीति हो रही है और पुलिस में मामला दर्ज करने दोनों ओर से आवेदन दिए जा रहे हैं।
आखिर इसकी सच्चाई से पर्दा पुलिस प्रशासन ही उठा पाएगा और वीडियो की सच्चाई भी सामने रखेगा तब कहीं जाकर मामले का पटाक्षेप होगा ऐसा नजर आ रहा है अन्यथा झंडे को लेकर सियासत की गर्माहट दोनों और ही दिखने लगी है और तल्ख़ियां कम नहीं होना नजर आ रहा है।