जनकपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बदहाल व्यवस्था, स्वच्छता और स्वास्थ्य सुविधाओं की अनदेखी पर उठ रहे सवाल..
एमसीबी – स्वास्थ्य मंत्री का गृह जिला मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर (MCB) मे जनकपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पुरे प्रदेश मे सुर्खियां बटोर रहा है.जहां स्वास्थ व्यवस्था तो एक तरफ स्वच्छता की धज्जियां उड़ाई जा रही है. क्षेत्रीय विधायक रेणुका सिंह ने मंच से कई बार कहा है की स्वास्थ और शिक्षा उनकी पहली प्राथमिकता है.
लेकिन उनके नाक के नीचे सौ बिस्तर वाले अस्पताल मे गंभीर संक्रमण फैला है. करोडो खर्च कर बनाया अस्पताल भवन होने पर भी परिजनों को नित्य कर्म के लिए बाहर जाना पड़ रहा है. अस्पताल के शौचालय का उपयोग तो परे उठती सड़ान्ध से इसके आसपास खड़ा भी नही हो सकते.
वार्डों मे जमा गंदगी देखकर जान पड़ता है की नियमित साफ सफाई नही कि जाती है. मानिटरिंग के लिए जिम्मेदार जनकपुर ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर मंत्री विधायकों के दावों की धज्जियाँ उड़ा रहे है. रख रखाव के लिए हर साल लाखों रूपये मिलता है ऐसे मे सवाल उठ रहा है की वह राशि कौन डकार जाता है. अस्पताल मे सुविधा के नाम पर सिर्फ जनता जुमले ही सुन रही है. शौचालय का बुरा हाल देखकर कल्पना कीजिये प्रसाधन के लिए महिलाओं को किस कदर दिक्कत औऱ शर्मिंदगी का सामना करना पड़ता है. डाक्टर से लेकर अस्पताल में स्वीपर तक पदस्थ हैं.
लेकिन किसी को अपनी जिम्मेदारी का जरा भी अहसास नही है. पंद्रह सालो से यहाँ जमे मेडिकल अधिकारी को अस्पताल की सभी सुविधाएं सुचारू करने से कोई लेना देना नहीं है. स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल इसी जिले के निवासी है. सार्वजनिक मंच से वे बातें बड़ी बड़ी करते हैं पर वास्तविकता यह है की उनसे अपने शहर का सामुदायिक अस्पताल सम्भला नही जाता. केंद्र सरकार के स्वच्छता अभियान की यहाँ खुले आम धज्जियां उड़ायी जा रही है. अस्पताल के नाम पर यह केवल रेफर केंद्र बन गया है.
चलते चलते वह तस्वीर भी आपको दिखा दे जो प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्था का सबसे कड़वा सच है इतने बड़े अस्पताल में शव रखने के लिए मरचुरी की व्यवस्था नही है. गंदगी से भरे सीलन वाले एक कमरे में शव स्ट्रेचर पर खुले मे रखा जाता है.
अब सवाल ये उठता है कि क्या अस्पताल मौजूद अव्यवस्था में सुधार आ पायेगा, सरकार औऱ क्षेत्रीय जन प्रतिनिधियों के दावे धरातल पर कब दिखायी देंगे या फिर मंच के आसपास ही सिमट कर रह जायेंगे.
आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष रमाशंकर मिश्रा के द्वारा प्रेस विज्ञप्ति जारी कर प्रदेश के स्वास्थ मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल एवं क्षेत्रीय विधायक रेणुका सिंह के दावों का पोल खोलते हुए सवाल खड़ा करते हुए कहा है कि सोशल मीडिया में मंत्री जी एवं क्षेत्रीय विधायक जी बड़ी बडी बातें करने के बजाय जनकपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र की व्यवस्था पर सुधार करें न कि मीडिया में खुद वाहवाही लूटने का काम करें धरातल पर खासकर भरतपुर विकासखंड के विभागों में फैले बदहाल ब्यावस्था को सुधारें एवं वर्षो से अंगद की तरह पैर जमाए बैठे बी.एम.ओ.को तत्काल हटाया जाय और मरीजों को समुचित स्वास्थ की व्यवस्था एवं साफ सुथरा माहौल दिए जाने की मांग की गई है।जिससे क्षेत्र की जनता को जनकपुर के स्वास्थ व्यवस्था पर भरोसा हो सके।