बिलासपुर

शहर में बढ़ते अपराधों की रोकथाम और गुंडों पर नकेल कसने खुद पुलिस कप्तान निकलीं सड़क पर

(शशि कोन्हेर के साथ प्रदीप भोई) : बिलासपुर – शहर में बढ़ते अपराध की रोकथाम और गुंडा बदमाशों पर नकेल कसने पुलिस अधीक्षक बिलासपुर पारुल माथुर ने देर रात शहर के विभिन्न क्षेत्रों का घूम कर जायजा लिया, वहीं असामाजिक तत्वों पर कार्यवाही भी की, गुरुवार की देर रात 11 बजे बिलासपुर पुलिस सिविल लाइन पहुंचकर जायजा लिया। पुलिस अधीक्षक के पहुंचते ही पुलिस के आला अधिकारी सिविल लाइन थाने पहुंचे। जहां पुलिस अधीक्षक ने पेट्रोलिंग व्यवस्था बढ़ाने और असामाजिक तत्वों पर नकेल कसने कहा। रात में दुकान खोल कर सामान बेचने वाले व आवारा की तरह घूमने वाले लोगों पर कार्यवाही की गई।

पुलिस अधीक्षक पारुल माथुर ने सिविल लाइन थाने से निकलकर मगरपारा चौक तालापारा राजीव गांधी चौक जरहाभाटा मिनी बस्ती मरी माई बस स्टैंड क्षेत्र मैं पहुंच कर देर रात तक दुकान खोल कर सामान बेचने वालों पर कार्यवाही की। वहीं देर रात गली मोहल्ले में जमघट बनाकर बैठने वालों पर भी कार्यवाही की गई। पुलिस अधीक्षक के साथ अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कश्यप, कोतवाली सीएसपी स्नेहिल साहू, सिविल लाइन थाना प्रभारी जयप्रकाश गुप्ता, तोरवा थाना प्रभारी सुरेंद्र स्वर्णकार सहित बड़ी संख्या में पुलिस के जवान शहर के विभिन्न क्षेत्रों में घूम घूम कर कार्यवाही किया गया। शहर में इन दिनों अपराध बढ़ रहे हैं अपराध को नियंत्रण रखने के लिए पुलिस का पेट्रोलिंग बढ़ाने के भी निर्देश दिए हैं पुलिस की गाड़ी आते देख असामाजिक तत्व इधर-उधर भागते रहे। वहीं दुकानदार अधिक माल कमाने के चक्कर में पूरी रात दुकान में गुटखा, सिगरेट, पोहा मटर व नशे के सामान बेचते रहते हैं। यही कारण है कि खरीददार देर रात तक दुकान पहुंचते रहते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button