प्रधानमंत्री का कार्यक्रम शासकीय है..अगर सूचना मिलेगी तो स्वागत करने जाऊंगा… झूठ परोस कर जा रहे हैं बीजेपी नेता.. भूपेश बघेल
(शशि कोन्हेर) : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 7 जुलाई को रायपुर आ रहे हैं। ऐसे में पीएम के कार्यक्रम में शामिल होने को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि, शासकीय कार्यक्रम है और अगर इसकी सूचना आएगी तो वे भी पीएम मोदी का स्वागत करने जाएंगे और कार्यक्रम में भी शामिल होंगे। इसके साथ कही कहा, बीजेपी के जितने नेता आ रहे हैं, सभी झूठ बोलकर जा रहे हैं
भूपेश बघेल ने कहा, पिछली बार जब रावघाट रेल परियोजना का उद्घाटन हुआ था, तब सूचना भी नहीं दी गई थी और वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाई गई। उसमें भी आमंत्रण नहीं दिया गया था था। अगर बुलाएंगे तो शैतान के घर भी जाएंगे और नहीं बुलाएंगे तो भगवान के घर भी नहीं जाएंगे।
भूपेश बघेल ने कहा, लोकसभा चुनाव के समय में आए थे उसके बाद अब आ रहे हैं। पहले गृहमंत्री आए, फिर जेपी नड्डा आए,कल रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का दौरा था, और अब प्रधानमंत्री आने वाले हैं। केजरीवाल भी आए हैं, लेकिन सभी लोग झूठ परोस के जा रहे हैं। जिस तरह गृहमंत्री ने कहा कि धान हम खरीदते हैं। यह सबसे बड़ा सफेद झूठ है। दूसरा कल राजनाथ सिंह आए वे कह रहे थे कि नक्सलवाद बढ़ रहा है।
भूपेश बघेल ने आगे कहा, बताइए भला छत्तीसगढ़ में नक्सलवाद घटा है या बढ़ा है? कितना झूठ बोलेंगे भारतीय जनता पार्टी के लोग। राजनाथ सिंह सज्जन व्यक्ति हैं, लेकिन बीजेपी उनसे झूठ तो न बुलवाएं। नक्सलवाद उनके विभाग का नहीं है। कल वे धर्मांतरण के बारे में भी वह बोल रहे थे। वो भी उनका विभाग नहीं है। भारतीय जनता पार्टी के लोग उनसे झूठ बुलवा रहे हैं।