गाजे-बाजे के साथ निकली बारात… मगर चर्च में घुसने की हुई मनाही-जानिए क्यों..?
(शशि कोन्हेर) : जशपुर में शुक्रवार को एक अनोखी शादी हुई । इस शादी में शामिल होने आए मेहमानों और यहां तक कि घर के लोगों को भी शामिल नहीं होने दिया गया केवल इसलिए क्योंकि वधु पक्ष के लोगों ने समाज के नियम को मानने से इंकार कर दिया था ।
पूरा मामला जशपुर का है, जशपुर के शांति भवन चर्च में शुक्रवार को एक शादी होनी थी ।निर्धारित समय के मुताबिक वर वधु पक्ष दुल्हा दुल्हन के साथ शांति भवन चर्च पहुंचे लेकिन विवाद तब शुरू हो गया जब वर वधु और मेहमानों को चर्च के भीतर घुसने से मना कर दिया गया । चर्च वालों का कहना था कि वधु पक्ष के द्वारा चर्च और समाज के द्वारा बनाए गए नियमो की अवहेलना की गई। हर परिवार को एक परिवार पुस्तक खरीदना जरूरी होता है और उसके निर्धारित शुल्क जमा करने होते हैं लेकिन वधु पक्ष ने परिवार पुस्तक खरीदने से मना कर दिया इसलिए उन्हें चर्च में शादी करने की अनुमति नहीं दी जा सकती। चर्च के इस दो टूक जवाब से बौखलाए वर वधु पक्ष मदद के लिए पुलिस थाना कोतवाली गए उनके साथ हो रहे सामाजिक अन्याय की उन्होंने पूरी दास्तान बताई लेकिन चूंकि मामला सामाजिक था इसलिए पुलिस ने मामले को सामाजिक स्तर से सुलझाने की समझाइश देते हुए उन्हें वापस भेज दिया ।बाद में वर वधु पक्ष दोनो बिशप हाउस कुनकुरी आए ।बिशप हाउस ने उनकी बात सुनी और उन्हें चर्च के भीतर शादी करने की अनुमति जारी तो कर दिया लेकिन शर्त ये रखा गया कि चर्च के भीतर वर और वधू पक्ष से केवल तीन तीन लोगों को ही चर्च के भीतर प्रवेश दिया जाएगा बाकी मेहमान और घर के लोगो को चर्च में प्रवेश नहीं दिया जाएगा ।
बहरहाल, केवल 6 लोगों की मौजूदगी में शादी तो हो गई लेकिन चर्च के इस रवैए पर वर वधु पक्ष के लोगो ने काफी आपत्ति जताई है। चर्च के बाहर हो रहे विवाद को सुनकर मौके पर पहुंची मीडिया की टीम को लड़की के पिता डॉक्टर पिनखानियुस एक्का ने बताया कि वह जशपुर डीपा टोली के रहने वाले है और डीपा टोली ऐसी बस्ती हैं जहां ज्यादातर रोज कमाने खाने वाले गरीब लोग रहते है। उनके लिए परिवार पत्र का शुल्क जमा करना बहुत मुश्किल है ऐसे में केवल शुल्क के लिए किसी को चर्च में प्रवेश करने से वंचित कर देना घोर अन्याय है । उन्होंने मीडिया को बताया कि वह होम्योपैथिक डॉक्टर है और गरीबों को मुफ्त में सेवा देते है ।सभी धर्म और जाति के लोग उनके क्लिनिक में आते हैं और सभी की सेवा करते हैं ।