बैन हुई फिल्म तो फूटा ‘केरल स्टोरी’ के प्रोड्यूसर का गुस्सा, बोले- हम लीगल एक्शन लेंगे
(शशि कोन्हेर) : ‘द केरल स्टोरी’ सुर्खियों में बनी हुई है। एक तरफ फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छी-खासी कमाई कर रही है, दूसरी तरफ कुछ लोग इसका विरोध कर रहे हैं। तमिलनाडु में तो सिनेमाघरों के मालिकों ने स्क्रीनिंग तक पर रोक लगा दी है, तो पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कानून व्यवस्था के लिए खतरा बताते हुए फिल्म की स्क्रीनिंग पर राज्य में बैन लगा दिया है। इसके बाद ‘द केरल स्टोरी’ के प्रोड्यूसर विपुल अमृतलाल शाह ने कहा है कि कोर्ट से मंजूरी मिलने के बाद भी फिल्म पर रोक लगाई जा रही है, हम कानूनी रास्ता अख्तियार करेंगे।
विपुल अमृतलाल शाह ने तमिलनाडु सरकार से अपील की और कहा, ‘फिल्म पर एक आदमी की वजह से रोक लगाई गई है। ये गलत है। कोर्ट से क्लीयरेंस मिलने के बाद भी फिल्म को रोका जा रहा है। हम इसके खिलाफ लीगल एक्शन लेंगे। हम लीगल लड़ाई लड़ेंगे।’ इतना ही नहीं, ‘द केरल स्टोरी’ को एजेंडा या प्रोपेगंडा बताने वालों को भी मेकर्स ने मुंह तोड़ जवाब दिया है। विपुल अमृतलाल शाह ने कहा, ‘ये देश का मुद्दा है, जिसे हमने सिनेमा पर दिखाया।’
फिल्म की सफलता पर प्रोड्यूसर ने कहा, ‘बहुत बहुत धन्यवाद। हम चाहते हैं कि देश की ज्यादा से ज्यादा जनता इस फिल्म को देखे क्योंकि इस फिल्म का विषय बेहद महत्वपूर्ण है। माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने भी इस फिल्म के बारे में बात की है। इस फिल्म को नेशनल लेवल पर इग्नोर नहीं किया जा सकता है। मैं तमिलनाडु की डीएमके और कांग्रेस की सरकार से निवेदन करता हूं कि तमिलनाडु में इस फिल्म को कल सुबह रिलीज करें।’