अम्बिकापुर

अतीत के खेलों का वर्तमान में प्रदर्शन हो मितान क्लब योजना का उद्देश्य है : अमीत सिंह देव


(मुन्ना पाण्डेय) : लखनपुर (सरगुजा ) अतीत के खेलों का वर्तमान में मंचन हो तथा विलुप्त होते पारम्परिक खेलो एवं लोक सास्कृतिक गतिविधियों को सहेज कर रखने तथा शासन के विभिन्न आधार भूत योजनाओं का प्रचार प्रसार करने की दायित्व ग्राम पंचायतों में बनाये गये मितान क्लब के युवाओं के कंधों पर सौंपा है। प्रदेश सरकार ने राजीव गांधी युवा मितान क्लब योजना के माध्यम से अतीत के खेलों को जमाने के नज़र करने का संकल्प लिया है इसे हमें आपको समझने समझाने की जरूरत है ताकि आने वाली पीढ़ी भूले बिसरे खेल विधाओं तथा लोक कला को आत्मसात कर सकें और उसके बारे में जानकारी हासिल कर सकें।


इसी आश्य को लेकर प्रदेश सरकार ने खेल प्रतिभागीयो को एक बेहतरीन मंच प्रदान किया है। उपरोक्त बातें कार्यक्रम के बतौर मुख्य अतिथि जंप उपाध्यक्ष अमीत सिंह देव ने राजीव गांधी मितान क्लब के नेतृत्व में 13 अक्टूबर को आयोजित छत्तीसगढीया ओलम्पिक खेल एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान ग्राम पंचायत चांदो तथा सिरकोतगा में ग्रामीण खिलाड़ियों नर्तक दल तथा कार्यक्रम में उपस्थित जनसमुदाय को सम्बोधित करते हुए कहा।


ग्रामपंचायत चांदो एवं सिरकोतगा खेल मैदान में स्कूली छात्र छात्राओं तथा ग्रामीण महिला पुरुषों द्वारा कबड्डी,पिटठुल, खो खो, लम्बी कूद ऊंची कूद लंगड़ी दौड़, कंचा (बांटी) रस्साकस्सी अन्य खेलों का बेहतर प्रदर्शन किया। वहीं ग्रामीण कला जत्था द्वारा शैला, करमा, सुआ , गौरा बायर नृत्य की पारम्परिक भेष भूषा में खूब सूरत प्रस्तुति दी गई प्रतिभागी खिलाड़ियों को प्रथम द्वितीय एवं सांत्वना पुरस्कार तथा नर्तक दल के कलाकारों को मुख्य अतिथि एवं मचासीन अतिथियों के कर कमलों से नगद राशि पुरूस्कार स्वरूप प्रदान की गई । ग्राम चांदो में खेल मैदान में चबुतरा शेड निर्माण की मांग ग्रामवासियों द्वारा किया गया जिसे जंप उपाध्यक्ष सिंह देव ने पंचायत द्वारा प्रस्ताव बनाकर देने कहा। इसी कड़ी में ग्राम पंचायत सिरकोतगा में सी सी सड़क, साक्षरता मिनी स्टेडियम में दर्शकों के बैठक व्यवस्था के नजरिए से सीढ़ी बनाए जाने, शंकर मंदिर में शेड निर्माण कराये जाने के हवाले से अन्य दूसरे काम योजनाबद्ध तरीके से कराये जाने आश्वासन दिया गया।
इस दौरान वरिष्ठ पत्रकार मुन्ना पांडेय, सत्येन्द्र राय, शैलेश पांडेय, मकसूद हुसैन सिरकोतगा सरपंच श्रीमती सरीता सिंह सचीव शुक्ला राम, चांदो सरपंच पति मोहर लाल पूर्व सरपंच भूखल राम, राजीव गांधी युवा मितान क्लब के पदाधिकारी ग्रामों खेल प्रेमी काफी संख्या में उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button