बिलासपुर
जिला अस्पताल में मरीजों की कतार, डायरिया के बाद भी नहीं बढ़ाई डॉक्टरों की संख्या
(शशि कोन्हेर के साथ जयेन्द्र गोले) : बिलासपुर। एक ओर जहां पूरा शहर और प्रशासन डायरिया के कारण अलर्ट बोर्ड में है। वही जिला अस्पताल के प्रबंधन और उसके मुखिया को इसकी कोई विशेष चिंता नहीं है। मौसम में तब्दीली और डायरिया के खतरे की वजह से जिला अस्पताल की ओपीडी में मरीजों की कतार लगने लगी है। (देखे वीडियो फोटो) मरीजों की एकाएक बढ़ती संख्या के लिए जिला अस्पताल में डॉक्टरों और स्वास्थ्य कर्मचारियों का इंतजाम अधूरा पड़ रहा है।
कायदे से ऐसे हालात को देखते हुए ओपीडी में स्वास्थ्य कर्मचारियों और चिकित्सकों की संख्या मैं अविलंब बढ़ोतरी करनी चाहिए। लेकिन अव्यवस्था और कूप्रबंधन जिला अस्पताल की पहचान बन चुका है। ऐसे में अस्पताल प्रबंधन ने शायद हम नहीं सुधरेंगे की कसम खा ली है। और उधर ओपीडी में मरीजों की भीड़ के कारण परेशानियां बढ़ती जा रही हैं।