थाना प्रभारी सरकंडा परिवेश तिवारी के क्विक एक्शन की हों रही तारीफ….
(आशीष मौर्य) : बिलासपुर – निरिक्षक परिवेश तिवारी अपने काम से जाने जाते है, उनके काम करने का तरीका सबसे अलग है, उनका कहना है की अगर पीड़ित क़ो तत्काल राहत और न्याय मिल सकती है तो क्यों ना वैसा काम किया जाये, टीम वर्क मे भरोषा रखने वाले निरीक्षक परिवेश तिवारी ने कुछ दिन पहले एक मेटल व्यापारी के साथ हुए उठाइगिरी मे साढ़े सात लाख रूपए अपनी सूझभूझ से आरोपियों सहित नगद रिकवर किया था, अब फिर टीआई ने चोरी की रिपोर्ट दर्ज होने के चंद घंटों मे हीं आरोपी क़ो सामान सहित गिरफ्तार करने मे सफलता पायी, उनके कार्य की एसएस पी पारुल माथुर ने भी प्रसंसा की है, चांटीडीह के रहने वाले अकरम कुरैशी के दुकान से लैपटॉप चोरी हों गया था, रिपोर्ट दर्ज होने के बाद टीआई ने 2 आरोपियों क़ो गिरफ्तार किया.
जहाँ भी रही पोस्टिंग वहां किया बेस्ट वर्क :-टीआई परिवेश तिवारी तोरवा, कोतवाली, सिविल लाइन और वर्त्तमान मे सरकंडा थाने की जिम्मेदारी संभाल रहे है,जहाँ भी रहे वहा किया अच्छा काम मिला सम्मान.
चिटफंड के आरोपियों क़ो पकड़कर भेजा जेल :-
एक्सिस बैंक में किसानो से क़ृषि लोन की रकम के 50 लाख रुपये की धोखाधड़ी के आरोपियों को पकड़ने वाली सरकंडा पुलिस की टीम को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार झा ने सम्मानित किया था। सरकंडा के राजकिशोर नगर स्थित एक्सिस बैंक के मैनेजर आरोपी प्रबोध कुमार ने अपने साथियों के साथ मिलकर 2016 और 2019 में किसानों के दस्तावेज से कृषि लोन के 50 लाख रुपये निकाले और फरार हो गए थे । सरकंडा पुलिस ने इस बेहद पेचीदा मामले की जांच की और आरोपी एक्सिस बैंक के डिप्टी मैनेजर प्रबोध कुमार को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस की इस कार्रवाई की सभी के द्वारा तारीफ की गयी। सरकंडा पुलिस की सक्रियता और तत्परता के लिए बिलासपुर जिले के एसपी रहे दीपक कुमार झा ने सरकंडा थाना के प्रभारी परिवेश तिवारी को सम्मानित किया था।
कोरोना के समय गाना गाकर किया लोगो क़ो जागरूक :- पेट्रोलिंग पुलिस वैन में लगे लाउडस्पीकर मे टीआई परिवेश ने गाना गाकर लोगो क़ो जागरूक किया था, उस गाने क़ो लाखो लोगो ने सुना और उसकी प्रशंसा भी की.