सर्वजन हिताय सर्वजन सुखाय की असली परिभाषा छत्तीसगढ़ सरकार के बजट में : अभिमन्यु मिश्रा
(उदय मिश्रा) : राजनांदगांव – प्रदेश युवा कांग्रेस प्रवक्ता अभिमन्यु मिश्रा ने छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार के चौथे बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि सर्वजन हिताय सर्वजन सुखाय की असली परिभाषा छत्तीसगढ़ सरकार के इस बजट में दिखती है, युवाओं के प्रति संवेदनशीलता दिखाते हुए प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा व्यापम की परीक्षाओं का आवेदन शुल्क माफ किया गया है जिससे अब किसी भी गरीब युवा को आवेदन शुल्क की चिंता नही होगी, इसके साथ ही पुरानी पेंशन योजना की बहाली मील का पत्थर है जिसकी हर ओर सराहना की जा रही है, ग्रामीण उद्योगों को मद्देनजर रखते हुए महात्मा गांधी ग्रामीण औद्योगिक पार्क का भी प्रावधान है, राजीव युवा मितान क्लब निश्चित ही युवाओ के सामाजिक विकास में मदद करेगा, शहरी गरीबो के लिए मोर जमीन मोर मकान व मोर मकान मोर चिन्हारी जैसी योजनाएं गरीबो का उत्थान करेंगी, राजीव गांधी भूमिहीन कृषि मज़दूर न्याय योजना की राशि मे बढ़ोतरी व साथ ही युवाओ के लिए छत्तीसगढ़ रोज़गार मिशन के तहत 2 करोड़ का प्रावधान दिया गया है जिससे स्पष्ट रूप से कहा जा सकता है कि इस बजट में हर एक तबके के लिए कुछ है व हर एक को ध्यान में रख कर ही यह बजट बनाया गया है।