95 प्रतिशत उपस्थिति के साथ पुलिस विभाग की भर्ती परीक्षा सम्पन्न, वर्ष 2016 मे घोषित परीक्षा अखिरकार अब जाकर हुई
(दिलीप जगवानी) : बिलासपुर – पुलिस विभाग में विभिन्न पदों के लिए रविवार को हुई लिखित परीक्षा में आश्चर्यजनक ढंग से परीक्षार्थियों की उपस्थिति 95 फीसदी तक दर्ज की गई . बिलासपुर जिले में 58 परीक्षा केंद्रों में निर्बाध परीक्षा हुई.बता दें कि जिले में 21004 परीक्षार्थियों के बैठने की व्यवस्था की गई थी इनमें 19801 परीक्षार्थी उपस्थित पाए गए,जबकि 1203 अभ्यर्थी परीक्षा देने नहीं पहुंचे थे.सभी परीक्षा केंद्रों में जिला प्रशासन के अधिकारियों ने निगाह रखी. एक पाली में सुबह 10:00 बजे से दोपहर 12:15 बजे तक परीक्षा ली गई.
अभ्यार्थियों के अनुसार बार-बार टालने और फिर अचानक लिखित परीक्षा का आयोजन करने से उन्हें तैयारी का ज्यादा समय नहीं मिला हालांकि सामान्य प्रश्नों को समाहित करने से अभ्यर्थी खुश दिखे. गौरतलब है कि पुलिस विभाग में सूबेदार उप निरीक्षक समेत 8 पदों के लिए वर्ष 2016 में परीक्षा लेने आवेदन मंगाए गए थे इसके ठीक बीच कोरोना संक्रमण के चलते परीक्षा स्थगित कर दी गई. पिछले साल नवंबर माह में लिखित परीक्षा आयोजित करने का फैसला लिया गया लेकिन किन्ही कारणों से इसे फिर टाल दिया. रविवार 29 जनवरी को आखिरकार लंबे समय से स्थगित परीक्षा का आयोजन किया गया.