छत्तीसगढ़ व बिलासपुर के पहले ओमिक्रोन पीड़ित की रिपोर्ट आई निगेटिव…..
(नीरज शर्मा के साथ जयेंद्र गोले) : बिलासपुर – स्वास्थ्य विभाग ने शहर के गोलबाजार में रहने वाले व्यक्ति के कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ओमिक्रोन से संक्रमित होने की जानकारी दी थी। वहीं अब उनकी जिनोम सिक्वेंसिंग रिपोर्ट फिर से आ गई है। इसमे उन्हें कोरोना के ओमिक्रोन वैरिएंट से मुक्त हो जाने की पुष्टि की गई है। यह जिले के साथ प्रदेश के लिए एक बड़ी राहत है। गोलबाजार क्षेत्र में रहने वाले दंपती यू.ए.ई से दो दिसंबर को भारत लौटे थे। इसके बाद चार दिसंबर को पति-पत्नी शहर पहुंचे। स्वास्थ्य विभाग ने उन्हें सात दिनों के लिए होम आइसोलेशन में रखकर निगरानी में रखा। इसके बाद कोरोना जांच में दोनों की पाजिटिव रिपोर्ट आई। दोनों का सैंपल जिनोम सिक्विेंसिंग के लिए भुवनेश्वर भेजा गया था।उसकी रिपोर्ट तीन दिसंबर को मिली जिसमें पति को ओमिक्रोन से संक्रमित होने की पुष्टि की गई थी। इससे पूरे जिले समेत पूरे प्रदेश में हड़कंप मच गया था। आशंका बढ़ गई थी कि अब प्रदेश में भी ओमिक्रोन के मरीज मिलने लगेंगे। लेकिन, फिर से भेजे गए उनके सैंपल की रिपोर्ट आ गई है। इसमें उन्हें ओमिक्रोन निगेटिव बताया गया है।