(रघु यादव) मस्तूरी : प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत पचपेड़ी से मानिकचौरी, भट्टचौरा, आमगांव, वाली सड़क अभी हाल ही में 1 जनवरी 2022 को पूर्ण हो गया था ,जिसे ग्रामीणों के आवागमन के लिए शासन द्वारा सौंप दिया गया है। ठेकेदार द्वारा सड़क बनाने के लिए जो मटेरियल का उपयोग किया गया है पूरा गुणवत्ताहिंन होने की वजह से यह सड़क 6 माह भी नहीं टिक पाया जगह जगह पर नई नवेली सड़क गड्ढों में तब्दील हो गई है।
यह सड़क 2020 में 12 मई को बनने के लिए शुरू किया गया था शासन की ओर से 507.77 लाख रुपए स्वीकृति किए गए थे जिसको श्री किशन एंड कंपनी के द्वारा बनाया जा रहा था।
जिसको अब देखने से हर कोई यही कहता फिर रहा है कि यह सड़क भ्रष्टाचार और कमीशन खोरी का भेंट चढ़ गया है।
सड़क की इस स्थिति को देखते हुए जनप्रतिनिधियों ने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के बिलासपुर स्थित कार्यालय में इसकी जानकारी दी है और शिकायत भी की है लेकिन कहीं कुछ सड़क मरम्मत को लेकर सुधार होती नहीं दिख रहा है, जिसके कारण ग्रामीण आक्रोशित हैं।