संजय तरण पुष्कर से पंप हाउस जाने वाली सड़क का कोई माई बाप नहीं..! सडक पर खुदा नाला..एक तो बेजा कब्जा ऊपर से सड़क पर विशाल पेड़ गिरा.. रात को कहीं आग लगी तो कैसे निकलेगी फायर ब्रिगेड की गाड़ियां..?
(शशि कोन्हेर के साथ जयेंद्र गोले) : बिलासपुर : मुंगेली नाका चौक के पास स्थित संजय तरण पुष्कर के चारों ओर बेजा कब्जा करने वालों की दादागिरी राहगीरों की परेशानी का सबब बनते जा रही है। मुंगेली नाका चौक से लगे मैदान पर जहां कभी बच्चे खेला करते थे वहां भी किराए पर बड़ी-बड़ी प्रदर्शनी और बेजा कब्जा की दुकानें लगा करती हैं।
वही संजय तरण पुष्कर के बगल से पंप हाउस जाने वाली सड़क पर भी ठेले वालों और छोटे-मोटे दुकानदारों का कब्जा रहता है। इसी सड़क पर एक और नगर निगम के द्वारा पता नहीं किस योजना के कफन दफन के लिए बहुत बड़ा नाला साफ होता जा रहा है ।
आज इसमें मुश्किल और यह हो गई कि इसी सड़क पर एक बड़ा सा पुराना वृक्ष उखड़ कर गिर गया। जिसके कारण संजय तरण पुष्कर से पंपहाउस जाने वाली सड़क एक तरह से बंद सी हो गई।
सोचने की बात यह है कि अगर आज रात शहर में कहीं किसी दुकान प्रतिष्ठान मकान में आग लग गई तो फायर ब्रिगेड की गाड़ियां यहां से आगे नहीं बढ़ पाएंगी। इन पंक्तियों के लिखे जाने तक पंप हाउस वाला रास्ता पूरी तरह जाम हो गया है।
और वहां न तो निगम के अधिकारी दिख रहे हैं और ना ही पीडब्ल्यूडी की कोई चिड़िया ही नजर आ रही है। ऐसे में अगर किसी के घर दुकान मकान अथवा प्रतिष्ठान में आग लग गई तो उसका भगवान ही मालिक है।