रायपुर

सड़क किया जाम, खदेड़े गए प्रदर्शनकारी…..

(शशि कोन्हेर) : रायपुर – बूढ़ापारा धरना-प्रदर्शन स्थल पर बैठकर प्रदर्शन करने तक तो ठीक है लेकिन जब प्रदर्शनकारी बीच सड़क बैठकर विरोध करते हैं तो इस इलाके का यातायात पूरी तरह बाधित हो जाता है। यह परेशानी रोज की है। शनिवार की सुबह संविदा विद्युत कर्मियों और पुलिस के बीच झड़प हो गई। रायपुर के बूढ़ापारा इलाके में प्रदर्शनकारी सड़क जाम कर के आंदोलन कर रहे थे। पुलिस के अफसरों ने काफी देर तक प्रदर्शनकारियों को समझाया। जब बात नहीं बनी तो पुलिस की टीम इन्हें खदेडऩे लगी।


संविदा विद्युत कर्मी अपनी जगह छोडऩे को राजी नहीं थे। बूढ़ापारा की सड़क पर ही यह विरोध प्रदर्शन कर रहे थे। ऐसे में पुलिस ने इन पर लाठियां चलाईं। अलग-अलग ग्रुप में संविदा विद्युत कर्मी इधर-उधर भागने लगे उन्हें भी पकड़कर बस में बिठाया गया। 200 से ज्यादा संविदा कर्मियों को अब पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और इन्हें सेंट्रल जेल ले जाया गया है। यह सभी विद्युत संविदा कर्मी प्रदेश के अलग-अलग जिलों से आए हैं यह नियमितीकरण की मांग कर रहे हैं। काम के दौरान हादसों में मारे गए 26 से अधिक विद्युत कर्मियों के परिवार को अनुकंपा नियुक्ति दिए जाने की मांग कर रहे हैं। पिछले 42 दिनों से इनका धरना प्रदर्शन रायपुर में जारी था।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button