देश के लिए अच्छा नागरिक बनाने में शिक्षक की भूमिका महत्वपूर्ण..एम आशा.. लायंस क्लब ने किया शिक्षकों का सम्मान
(शशि कोन्हेर) : बिलासपुर :देश और समाज के लिए अच्छा नागरिक तैयार करने में शिक्षक महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं उक्ताशय के विचार लायंस क्लब ज्योत्सना बिलासपुर की अध्यक्ष लायन श्रीमती एम आशा ने आज शिक्षक दिवस पर ग्रामीण शिक्षको को सम्मानित किए जाने के अवसर पर ब्यक्त की।
श्रीमती आशा ने आगे कहा की शिक्षक अपने गुणों से ही वे समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने की क्षमता रखते हैं, उन्होंने उम्मीद जताई की देश प्रदेश का उज्जवल भविष्य गढ़ने की दिशा में सभी शिक्षकों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है।
आज लायंस क्लब ज्योत्सना बिलासपुर ने शिक्षक दिवस पर ग्रामीण क्षेत्रों में विशेष लगन से अध्यापन करने वाले पांच शिक्षिकाओं में श्रीमती शर्मिला मिश्रा शास.पूर्व माध्यमिक शाला चोरभट्टी कला,श्रीमती माधुरी साहू शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला घुटकु, श्रीमती माया मिश्रा शासकीय हाई स्कूल पेंड्रीडीह, (ब्याख्याता), श्रीमती सरिता अहमद शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला चोरभट्टीकला,श्रीमती संध्या साहू शासकीय हाई स्कूल (व्याख्याता) कुरेली को लायंस क्लब ज्योत्सना के पदाधिकारी एवम सदस्यों ने शाल श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया।
कार्यक्रम के प्रारंभ में सदस्यों ने उपस्थित शिक्षिकाओं का पुष्प गुच्छ अर्पित किया ।
कार्यक्रम का संचालन एवम आभार प्रदर्शन लायन अक्षरा अमित ने किया ,इस अवसर पर उन्होंने गुरु शिष्य की कहानी सुनाई और सभी को ओत प्रोत कर दिया।
कार्यक्रम में श्रीमती जी रत्ना, श्रीमती जी लता, श्रीमती एलुशा एवम श्रुति तिवारी सहित अनेक लायंस क्लब ज्योत्सना बिलासपुर के पदाधिकारी एवम सदस्य उपस्थित रहे।