राजनांदगांव
डिपो में पड़े पड़े सड़ गया बांस… वन विभाग को लगा लाखों का चूना
(उदय मिश्रा) : राजनांदगांव – वन विभाग के डिपो प्रभारी शासन को लगा रहे है, लाखो रुपयों का चूना। मानपुर के फारेस्ट डिपो में इन दिनों करीबन 12 से 15 ट्रक बांस रखे-रखे सड़ चुका है।विभाग की कुम्भकर्णी नींद ऐसी की नही करवा पाया बांस की नीलामी।यदि समय रहते बांस नीलाम हो जाता तो शासन को लाखों रुपयों का राजस्व प्राप्त हो जाता। विभाग के अधिकारी, नेता सभी गहरी नींद में। किसी का इस ओर कोई ध्यान नहीं । अब इस बांस को पेपर मिल वाले भी लेने से मना कर रहें है ।गौरतलब है, की पूरे प्रदेश में सबसे ज्यादा बांस की पैदावार इसी क्षेत्र में होती है, उस पर प्रशासनिक अधिकारियों की लापरवाही समझ से परे है।