22 अगस्त से प्रस्तावित अनिश्चितकालीन हड़ताल के लिए बैठकों का दौर समाप्त.. तैयारी पूरी
(इरशाद अली संपादक लोकस्वर टीवी ) : महंगाई भत्ता केंद्र के समान व सातवे वेतनमान के अनुरूप गृह भाड़ा भत्ता की मांग को लेकर प्रदेश के कर्मचारी आंदोलन के लिए तैयार है।
अधिकारी कर्मचारी फेडरेशन के बैनर तले तीन चरण के आंदोलन के बाद भी शासन द्वारा राज्य के कर्मचारियों की मांग को पूरा नही करने से भारी आक्रोश के साथ चौथे चरण के आंदोलन अनिश्चतकालीन आंदोलन की तैयारी पूर्ण कर लिए है।
फेडरेशन के द्वारा विकास खंड स्तर से जिला स्तर की बैठकों का दौर समाप्ति की ओर है। और कर्मचारियों ने आंदोलन के लिए कमर कस ली है। 22 अगस्त 2022 से अनिश्चिकालीन आंदोलन में जाने को पूर्ण रूप से तैयार हो गए है।
इस विषय मे सुनील यादव प्रदेश महामंत्री ने बताया कि प्रदेश के कर्मचारियों को केंद्र के समान महंगाई भत्ता देने व सातवे वेतनमान के अनुरूप गृह भाड़ा भत्ता देने सबंधी आदेश प्रसारित किया जाना चाहिए, अभी भी समय है शासन को कर्मचारियो की महती मांग को त्वरित पूरी करनी चाहिए। हमारी माननीय मुख्यमंत्री जी से अपील है कि इस आशय का आदेश प्रसारित कर कर्मचारियो को उनकी जायज मांग के सबंध में।आदेश प्रसारित किया जाना चाहिए।
आंदोलन हम कर्मचारियो के लिए जरूरी नही मजबूरी है इस बढ़ती महंगाई में यदि कर्मचारियों को महंगाई भत्ता नही मिलेगा तो अनिश्चितकालीन आंदोलन में कर्मचारी साथी स्वस्फूर्त होकर सारे काम काज छोड़कर अपनी मांग पूर्ण कराने सड़क पर 22 अगस्त से होंगे। प्रदेश के आम जनता को होने वाली असुविधा के लिए हम छमा चाहते है और उनसे भी अपील करते है कि हमारी जायज मांग को पूर्ण कराने में हम कर्मचारियो को सहयोग प्रदान करे।