बिलासपुर

पण्डित सुंदरलाल शर्मा (मुक्त) विश्वविद्यालय का छठवां दीक्षान्त समारोह होगा 6 जुलाई को….

बिलासपुर – पण्डित सुंदरलाल शर्मा (मुक्त) विश्वविद्यालय बिलासपुर का छठवां दीक्षान्त समारोह 6 जुलाई को होगा.सोमवार को कुलपति नें प्रेस वार्ता मे कार्यक्रम की जानकारी दी.राज्यपाल, मुख्यमंत्री,केंद्रीय राज्यमंत्री,उप मुख्यमंत्री सहित विधायक कार्यक्रम मे शामिल होंगे.

पंडित सुंदरलाल शर्मा मुक्त विश्वविद्यालय बिलासपुर का छठवां दीक्षांत समारोह 6 जुलाई को बिलासपुर के बिरकोना स्थित विश्विद्यालय परिसर में संपन्न होगा। विश्वविद्यालय प्रशासन ने इसकी तैयारी लगभग पूरी कर ली हैं। सोमवार को परिसर में पत्रकारों से चर्चा करते हुए कुलपति वंश गोपाल सिंह ने पत्रकारों को बताया कि समारोह में सत्र जनवरी दिसम्बर 2020, जुलाई-जून व जनवरी- दिसम्बर 2021, जुलाई जून और सत्र जनवरी- दिसम्बर 2022, सत्र जुलाई- जून 2023 के विभिन्न संकायों में प्रावीण्य सूची में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले कुल 98 विद्यार्थियों को 159 स्वर्ण पदक दिए जाएंगे, जिनमें 13 दानदाताओं द्वारा प्रदत्त स्मृति स्वर्ण पदक भी शामिल है। एक विद्यार्थी डेमेश्वरी भारद्वाज को वर्ष 2021 के लिए 04 गोल्ड मेडल तथा इनमें 15 विद्यार्थियों को 03-03 गोल्ड मेडल, 27 विद्यार्थियों को 02-02 गोल्ड मेडल शेष को 01-01 गोल्ड मेडल प्रदान किया जायेगा। इसके साथ ही 02 मानद एवं 14 पी-एच.डी. उपाधि कुल 16 उपाधियां दी जाएंगी।

05 जुलाई को दीक्षान्त समारोह का रिहर्सल होगा। जिसमें मानद उपाधि, पी-एच.डी. उपाधि तथा गोल्ड मेडल पाने वाले विद्यार्थी सम्मिलित होंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button